नहीं होगी शिशु को कोई Infection, स्कैल्प पर जमी पपड़ी साफ करने के लिए अजमाएं ये तरीके
punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 12:30 PM (IST)
शिशु की त्वचा बहुत ही कोमल होती है ऐसे में यदि उनकी त्वचा का खास ध्यान न रखा जाए तो वह इंफेक्शन की चपेट में आ सकते हैं। कई बार रोज ना नहलाने के कारण और सिर अच्छे से साफ न हो पाने के कारण स्कैल्प में पपड़ी और गंदगी जमा होने लगती है। खासकर यदि शिशु 8 महीने या उससे कम उम्र के हैं तो उनके यह समस्या ज्यादा हो सकती है। पपड़ी कई महीनों तक भी स्कैल्प में जमी रह सकती है। ऐसे में आप शिशु के स्कैल्प को साफ करने के लिए इन आसान तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...
कैसे करें साफ?
शिशु के स्कैल्प से गंदगी हटाने के लिए आप उसे रोज साफ करें। यदि बार-बार नहलाने के बाद भी शिशु के स्कैल्प पर गंदी परत जम रही है तो आप स्कैल्प की अच्छे से डीप क्लीनिंग करें।
. स्कैल्प साफ करने के लिए पहले अच्छे से बेबी ऑयल लगाएं।
. फिर स्कैल्प की मालिश करें, इससे स्कैल्प की त्वचा सॉफ्ट हो जाएगी।
. इसके अलावा मालिश करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि जमी मैल को नाखूनों से खुरचकर न निकालें।
. सॉफ्ट कंघी के साथ स्कैल्प साफ करें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से इसे साफ कर लें।
. इस बात का ध्यान रखें कि सिर पर जमी पपड़ी या गंदगी छीलकर न हटाएं। इससे शिशु को दर्द और इंफेक्शन भी हो सकती है।
कच्चा दूध आएगा काम
आप शिशु के सिर से गंदगी निकालने के लिए कच्चे दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। रुई को कच्चे दूध में डुबोकर स्कैल्प साफ करें। इससे गंदगी रुई के साथ बाहर निकल आएगी। इसके अलावा आप बेसन, हल्दी मलाई का इस्तेमाल भी शिशु का स्कैल्प साफ करने के लिए कर सकते हैं। इससे शिशु की त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं होगा।
गुनगुना पानी आएगा काम
यदि आप किसी कारणवश शिशु को नहला नहीं सकते तो गुनगुने पानी के साथ रोज स्कैल्प की सफाई करें। सबसे पहले एक साफ स्पंज लें। फिर गुनगुने पानी में भिगोकर शिशु के स्कैल्प पर हल्के हाथ से रगड़ें। इससे शिशु के सिर पर जमी पपड़ी और गंदगी साफ हो जाएगी।
नोट: यदि शिशु की उम्र 6 महीने से ज्यादा है तो आप स्कैल्प को ग्रीन टी के पानी से भी साफ कर सकते हैं।