मिनटों में एेसे चमकाएं माइक्रोवेव

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2017 - 04:09 PM (IST)

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरेशन) : अच्छी सेहत के लिए हमें घर की हर चीज साफ रखनी चाहिए। हम और सब चीजें तो फिर भी आसानी से साफ कर लेते हैं लेकिन माइक्रोवेव जिसके बिना हमारी किचन अधूरी है उसे साफ करना जितना जरूरी है उतना ही मुश्किल। दरअसल, चिकनाई आदि का काम करने के कारण यह गंदा भी ज्यादा हो जाता है और इसे साफ करते हुए यह दाग-धब्बे आसानी से नहीं जाते। आज हम कुछ एेसे टिप्स बताने जा रहें हैं जिनसे आप माइक्रोवेव को मिनटों में नए जैसा बना सकतें हैं।


1. वन फोर्थ कप विनेगर और एक कप पानी को माइक्रोवेव प्रूफ ग्लास बॉउल में भरकर 5 मिनट हाई माइक्रो करें।


2. विनेगर और वॉटर की स्टीम सभी तरह की दुर्गंध को दूर कर देती है और जमे हुए दाग धब्बों को नर्म कर देती है।


3. जब विनेगर और पानी का मिश्रण ठंडा हो जाए, तो उसमें कपड़ा या स्पंज डुबो कर अंदर से चारों ओर से साफ कर लें।


4. अगर अंदर से अभी भी दाग साफ नहीं हुए हैं तो एक ब्रश में थोड़ा सा साबुन लगाकर माइक्रोवेव के अंदर छुपे हुए दाग धब्बों को साफ करें।


5. माइक्रोवेव का डोर ओपन कर उसकी स्टीम को बाहर निकलने दें। इसके बाद साइड वॉल पर लगे दागों को भी सूती कपड़े से साफ कर लें।


6. माइक्रोवेव की ग्रिल को निकालकर कॉस्टिक सोडा में डुबो कर रख दें और फिर साफ कर लें।


7. अगर माइक्रोवेव का दरवाजा गंदा है तो पानी में सिरका डालकर एक कपड़े की मदद से इसे साफ करें। सिरके से माइक्रोवेव पर लगें तेल के निशान मिट जाते है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static