थ्रैडिंग के बाद होे जाती है त्वचा लाल तो अपनाएं ये Tips

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 12:22 PM (IST)

सभी महिलाएं चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए थ्रैडिंग करवाती हैं। थ्रैडिंग के जरिए वे आईब्रो को मनचाहा आकार देती हैं लेकिन कुछ महिलाओं की स्किन बहुत सैंसेटिव होती है जिस वजह से थ्रैडिंग के बाद उनकी त्वचा लाल हो जाती है और दाने भी निकल जाते हैं। ऐसे में थ्रैंडिग करवाने से पहले और बाद में कुछ आसान टिप्स अपनाने चाहिए जिससे दर्द भी कम होगा और रैशेज भी नहीं पड़ेंगे।

1. थ्रैडिंग करवाने से पहले चेहरे को धोकर अच्छी तरह पौंछ लें। हो सके तो इसके लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। इससे थ्रैडिंग के दौरान दर्द कम होगा और त्वचा भी लाल नहीं होगी।
2. थ्रैडिंग के बाद चेहरे को गुलाब जल से धोएं। इससे अगर पिपंल्स नहीं होगें और त्वचा भी लाल नहीं होगी।
3. अब आई ब्रो पर बढ़िया मॉइश्चराइजर लगाएं जिससे दाने नहीं होगें। चाहें तो दालचीनी की चाय बनाकर भी उसे टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. मॉइश्चराइजर लगाने के बाद त्वचा पर आइस क्यूब लगाएं जिससे जलन कम होगी और इंफैक्शन होने का भी खतरा नहीं होगा।
5. आईब्रो बनवाने के बाद लगभग 24 घंटों तक उस हिस्से को न छुएं। इससे पिपंल्स होने के चांस बढ़ जाते हैं और त्वचा पर जलन भी होती है।

Punjab Kesari