गर्मी में दाग-धब्बों को दूर करने के लिए बेस्ट है ये पैक, मिलेगा नेचुरल ग्लो
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 12:52 PM (IST)
गर्मी में तेज धूप या प्रदूषण के कारण चेहरे की सूबसूरती कहीं गायब हो जाती है ऐसे में उसे वापिस लाने के लिए आम का फेस पैक सबसे अच्छा ऑप्शन है। जो चेहरे को फ्रेश और हाइड्रेटेड रखने के अलावा एंटी एजिंग की तरह भी काम करता है। तो चलिए जानते है इसे पैक को बनाने के बारे में और इसके फायदे।
सामग्री
पका आम- 1 पीस
शहद - 1 बड़ा चम्मच
दही - 1 बड़ा चम्मच
इस तरह बनाएं मैंगो फेस पैक
1 सबसे पहले आम को छीलकर उसकी गुठली निकाल दें।
2 फिर गूदे को चिकना गूदा होने तक मैश करें।
3 इसमें फिर शहद और दही डालकर मिलाएं।
4 अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। लेकिन आंखों के नाजुक हिस्से पर न लगाएं
5 फिर 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी चेहरा साफ कर लें।
हाइड्रेशन
यह पैक चेहरे को फ्रेश और हाइड्रेटेड रखने के अलावा एंटी एजिंग की तरह भी काम करता है। इसके इस्तेमाल से आप चेहरे को तरोताजा रखने के साथ ग्लोइंग और ग्लासी भी बना सकती है।
चेहरे पर नहीं दिखता उम्र का असर
इस पैक को नियमित तौर पर त्वचा पर लगाते है तो आपके चेहरे पर बढ़ती उम्र का असर नहीं दिखेगा। इसके इस्तेमाल से फाइन लाइन्स और झुर्रियों से छुटकारा मिलता है और त्वचा जवां दिखती है।
चेहरे पर निखार
आम में मौजूद एंजाइम त्वचा को एक्सफोलिएट करने, डेड स्किन कोशिकाओं को हटाने और सेल टर्नओवर को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।
मुंहासे की छुट्टी
इस फेस पैक को लगाने से मुंहासे की छुट्टी हो जाती है। बता दें कि यह छिद्रों को साफ कर त्वचा की सूजन को कम करता है।
त्वचा की रंगत
यह पैक चेहरे के दाग-धब्बों और काले धब्बों को साफ करने में मदद करता है। अगर आप रोजाना इस पैक को त्वचा पर लगाते है तो चेहरे की चमक बरकरार रहती है।