कंफर्ट और स्टाइल का कॉम्बिनेशन है ये ट्रेंडी बूट्स

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 04:17 PM (IST)

ठंड के मौसम में सिर्फ गर्म रहना ही नहीं, बल्कि स्टाइल में भी आगे रहना जरूरी है। अगर आप ड्रेसेज़ पहनना पसंद करती हैं, तो सही बूट्स आपकी विंटर ड्रेस को फैशन स्टेटमेंट बना सकते हैं। इस सर्दी एंकल से लेकर नी-हाई बूट्स तक, हर स्टाइल ट्राई करें और ठंड में भी ग्लैमरस दिखें।

PunjabKesari
एंकल बूट्स

शॉर्ट या मिडी ड्रेस के साथ ये परफेक्ट लगते हैं। डेनिम जैकेट या कोट के साथ भी यह शानदार लगते हैं। इसमें ब्लैक, ब्राउन और टैन कलर सबसे ज्यादा ट्रेंड में

 PunjabKesari
नी-हाई बूट्स

मिडी और स्वेटर ड्रेसेज़ के साथ यह क्लासी लुक तो देते ही हैं साथ में पैरों को पूरी गर्माहट देते हैं। यह स्लिम फिट ड्रेसेज़ के साथ ज्यादा जचते हैं

PunjabKesari
 हील्ड बूट्स

पार्टी या ऑफिस में इसे आसानी से कैरी किया जा सकत है। यह आपकी हाइट और कॉन्फिडेंस दोनों बढ़ाते हैं। इसमें ब्लॉक हील्स ज्यादा कम्फर्टेबल होती हैं

PunjabKesari
 स्लाउची बूट्स (Slouchy Boots)

 कैज़ुअल और ट्रेंडी लुक के लिए यह परफेक्ट हैं। इसे फ्लोई ड्रेसेज़ के साथ  कैरी करें। बोहो या स्ट्रीट-स्टाइल पसंद करने वालों के लिए यह बेस्ट हैं।

PunjabKesari
 चेल्सी बूट्स

यह भले ही सिंपल होते हैं लेकिन एलिगेंट लुक देत हैं। कैज़ुअल और सेमी-फॉर्मल ड्रेसेज़ के साथ इस तरह के  बूट्स खूब  जंचते हैं पूरे दिन पहनने के लिए यह बेहद कम्फर्टेबल हैं।

PunjabKesari
 लेस-अप बूट्स

फ्रंट लेस डिज़ाइन वाले  बूट्स स्टाइलिश लुक देते हैं। जींस और शॉर्ट ड्रेसेज़ के साथ यह काफी बढ़िया लगते हैं। विंटर स्ट्रीट स्टाइल के लिए एकदम  परफेक्ट हैं।

 स्टाइलिंग टिप्स

 -बूट्स को कोट, बैग या बेल्ट से मैच करें
-इसके  साथ स्टॉकिंग्स या थर्मल टाइट्स पहनें
-बूट्स का कलर बैग या कोट से मैच करें
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static