अधिक पसीना बहाने से मिलते हैं शरीर को ये 7 फायदे

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2017 - 10:06 AM (IST)

पंजाब केसरी (सेहत) : गर्मी में सभी लोग पसीना निकलने की समस्या से परेशान रहते हैं लेकिन अधिक मात्रा में पसीना निकलना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इससे शरीर में से विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं जिससे कई बीमारियां दूर रहती हैं। इसके अलावा व्यायाम करने से निकलने वाला पसीना शरीर को कई तरह के फायदे पहुंचाता है।  आइए जानिए अधिक पसीना निकलने के फायदों के बारे में


1. साफ त्वचा
PunjabKesari
पसीना निकलने से शरीर की गदंगी बाहर निकल जाती है जिससे चेहरे के रोम छिद्र खुलने लगते हैं और त्वचा साफ हो जाती है।

2. ग्लोइंग स्किन
अधिक मात्रा में पसीना निकलने से डेड स्किन निकल जाती है जिसस त्वचा में प्राकृतिक निखार आता है। 

3. वजन घटाए
PunjabKesari
व्यायाम करते समय शरीर में से जितना अधिक पसीना निकलता है उतनी ही शरीर में से कैलोरी बर्न होती है जो वजन कम करने में मदद करती है।

4. गुर्दे की पत्थरी
शरीर में से अधिक पसीना निकलने की वजह से व्यक्ति पानी भी ज्यादा पीता है जिससे शरीर की गदंगी साफ हो जाती है। इसके अलावा जिन लोगों को गुर्दे में पत्थरी की समस्या होती है उनके लिए पसीना बहाना काफी फायदेमंद है।

5. तनाव
अधिक पसीना निकलने से शरीर का तापमान संतुलित रहता है जिससे दिमाग फ्रैश रहता है और तनाव को दूर रखता है।

6. ब्लड सर्कुलेशन
पसीना निकलने की वजह से शरीर में खून का दौरा तेज हो जाता है जिससे पूरे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन ठीक ढंग से काम करने लगता  है।

7. मुंहासे
PunjabKesari
इससे शरीर की गदंगी बाहर निकलती है जिससे चेहरे पर पिपंल्स की समस्या नहीं होती या बहुत कम हो जाती है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static