#Metoo की शिकार औरतों को बिना फीस कानूनी सलाह दे रही हैं ये वकील

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 01:47 PM (IST)

हॉलीवुड के बाद बॉलीवुड में भी #MeToo और #TimesUp जैसे अभियान जोर पकड़ रहे हैं। एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के द्वारा नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोप के बाद कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें इंटस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल है। इस पर कई बाते तो हो रही हैं लेकिन इससे पीडित महिलाओं को न्याय दिलाने और आरोपियों को सजा दिलाने के बारे में कोई बात नहीं कर रहा।
 

#MeToo के अभियान में आरोपी द्वारा माफी मांगने का मतलब यह नहीं कि गल्ती स्वीकार कर ली गई बल्कि पीडिता संबंधित व्यक्ति को केस दर्ज करवा सजा दिलाने के भी हक रखती है, इससे केस कमजोर नहीं होगा। बॉम्बे हाई कोर्ट में सिविल लॉयर रुतुजा शिंदे और एडवोकेट वीरा महुली ने इंडियन वूमन ब्लॉग को दिए इंटरव्यू में पीड़ित महिलाओं को मुफ्त में कानूनी सलाह देने की बात कही।

PunjabKesari
इस तरह की लड़कियों की मदद करने के लिए वीरा और रुतुजा अपने राज्य की उन पीड़िताओं और वकीलों से संपर्क कर रही हैं जो कानूनी कार्रवाई करने को इच्छुक हैं। इस बारे में वे लोगों को मुफ्त में कानूनी सलाह देने की भी फीस नहीं लेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Recommended News

Related News

static