बॉलीवुड की ये हीरोइनें, जिन्होंने बेटियों को दी नई जिंदगी

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2019 - 07:16 PM (IST)

बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी फिटनेस और ब्यूटी को लेकर हर बार चर्चा में रहती हैं। मगर कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियां है जो अपनी एक्टिंग की वजह से कम और अपने सोशल वर्क के लिए ज्यादा जानी जाती हैं। आज हम उन भारतीय अभिनेत्रियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने करियर से ज्यादा अनाथ बच्चों का जीवन सुधारने की कोशिश की...जी हां, उनमें से सबसे पहला नाम आता है सुष्मिता सेन का...

Related image,nari

मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता ने सबसे पहले साल 2000 में अपनी पहली बच्ची को गोद लिया। उस वक्त सुष्मिता की उम्र मात्र 24 थी। उस बच्ची का नाम सुष्मिता ने रेने रखा। रेने के बाद साल 2010 में सुष्मिता ने अपनी दूसरी बच्ची अलीशा को गोद लिया। खास बात ये है कि सुष्मिता ने गोद लेने के लिए हर बार लड़कियों को ही चुना।

Image result for sushmita sen with her daughter,nari

रवीना टंडन

सुष्मिता की तरह रवीना ने भी कम उम्र यानि 21 साल में ही दो बच्चियों को गोद लिया था। बच्चियां गोद लेने के बाद ही रवीना ने अनिल थडानी से शादी रचाई। शादी के बाद रवीना के खुद के भी दो बच्चे हुए। मगर इसके बावजूद रवीना ने अपनी दोनों गोद ली हुईं बेटियों की परवरिश में कोई कमी नहीं आने दी।

Related image,nari

इन दोनों फेमस बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ सनी लियोन, देबिना बनर्जी और नीलम कोठारी ने भी बच्चियों को गोद लेकर एक अलग मिसाल कायम की। आज जहां लोग भ्रूण हत्या के नाम पर अपने घर जन्मी बच्चियों का गला घोंटकर उन्हें मार रहे हैं ऐसे में इन अभिनेत्रियों ने साबित कर दिया कि एक सिंगल मां भी बेटियों की परवरिश अच्छे से कर सकती है। 

 

सनी लियोन अपनी गोद ली हुई बेटी के साथ।

Related image,nari

नीलम कोठारी अपनी प्यारी सी बेटी का हाथ पकड़ ले जाती हुईं। 

Related image,लोीग

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Recommended News

Related News

static