छोटे घर में ये 6 बेड आइडिया जो बढ़ाएगें स्टोरेज, See Pics

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 01:23 PM (IST)

जब आप छोटे से अपार्टमेंट में रहते है तो समान को संभालने के लिए स्पेस की काफी जरुरत होती है लेकिन कम जगह होने के कारण समान इधर उधर बिखरा रहता है। इस समान को कम जगह में संभालने के लिए बेड का बहुत ही अच्छा इस्तेमाल किया जा सकता हैं। बेड के ऊपर आप चाहे सोते है लेकिन नीचे उनके स्पेस अक्सर खाली रहती हैं। ऐसे में आप उसमें अपनी जरुरत के अनुसार बॉक्स बना कर अपना समान संभाल सकती हैं। चलिए जानते है ऐसे टिप्स जिसमें कम जगह मेें बैड का सही इस्तेमाल किया जा सकता है ... 

 

इसमें आप अपने बेड के नीचे छोटे छोटे बॉक्स बनवा के या प्लास्टिक के मार्किट से बॉक्स रख कर उसमें अपना समान संभाल सकती हैं। 
PunjabKesari,Bed Storage Ideas, Space In Small House, Nari

बैड के बीच में तो बॉक्स बने ही होते है उसके साथ ही बै़ड के चारो तरफ आप एक्ट्रा बॉक्स लगा सकते है जिसमें आप डेली रुटिन की चीजें जैसे बच्चों के कपड़े, बच्चों की बुक्स, खिलौने, बेडशीट को संभाल सकते हैं। 

PunjabKesari,Bed Storage Ideas, Space In Small House, Nari

मौसम बदलने के कारण बेडशीट व कंबल को संभालने में सबसे ज्यादा दिक्कत आती है ऐसे में बेड के नीच आराम से खींच कर खुलने वाले बॉक्स बनवा लें, ताकि उसमें आप उन्हें संभाल लें। 

PunjabKesari,Bed Storage Ideas, Space In Small House, Nari

अपने कमरे मेें मॉडर्न लुक के साथ स्पेस स्टोरेज के लिए बैड के चारो तरफ अलग अलग तरह बॉक्स बनवा लें। इसके साथ ही उन्हें पेंट कर उन पर स्टाइल पकड़ने वाले या लैंप लग सकते हैं। जिससे आपको बेड के साथ स्टडी टेबल की सुविधा भी आसानी से मिल जाएगी। 

 

PunjabKesari,Bed Storage Ideas, Space In Small House, Nari

बैड के आगे ओपन बॉक्स बनवा सकती है जिसमें आप अपने सैंडल, बैग्स को रख सकती हैं। इससे आपको सुबह- सुबह अपना समान ढूंढने में किसी भी तरह की दिक्कत नही होगी। 

PunjabKesari,Bed Storage Ideas, Space In Small House, Nari

PunjabKesari,Bed Storage Ideas, Space In Small House, Nari

PunjabKesari,Bed Storage Ideas, Space In Small House, Nari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Recommended News

Related News

static