Parents Alert: ये 13 बातें जो बच्चों को किडनैपिंग से बचाने में करेंगी मदद

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 11:41 AM (IST)

बच्चों के साथ लगातार अपहरण जैसी कई तरह की घटनाएं घट रही हैं। उनके साथ होने वाली इन घटनाओं को रोकने के लिए पेरेंट्स को सतर्क रहने की जरुरत हैं। पेरेंट्स को खुद सतर्क रहने के साथ बच्चों को भी कुछ बातें सिखानी चाहिए, जिससे की वह खुद को ऐसी मुसीबत से बचा सकें। बढ़ रहे इन किडनैपिंग के केसों में न केवल लड़कियां बल्कि लड़के भी शामिल होते है। बच्चों के अपहरण करने वाले कई बार अपने करीबी या वह लोग होते है जो आपके आसपास रहते है। पेरेंट्स व बच्चे अपनी रुटिन लाइफ में छोटी छोटी बातों को अपना कर खुद पर आनी वाली इस मुसीबत से बच सकते है। आइए जानते है पेरेंट्स व बच्चों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

बच्चों को समझाए ये बातें 

- किसी अनजान से खाने की चीज न लें। 
- अनजान व्यक्ति के साथ कहीं भी बाहर न जाएं। 

PunjabKesari,Prevention From Kidnapping, Crime against child,Nari
-  बच्चा घर पर अकेला है तो उसे समझाएं आपके इलावा किसी ओर के लिए दरवाजा न खोले। 
- सड़क पर पड़ी किसी अनजान चीज को हाथ न लगाएं।
- आपको बिना बताए कहीं न जाए।

PunjabKesari,Prevention From Kidnapping, Crime against child,Nari
- अपने पास हमेशा एक कापी पर घर का पता व नंबर लिख कर रखें। 
- अपनी सुरक्षा के लिए उन्हें सेल्फ डिफेंस के कुछ तरीके सिखाएं। 
- बच्चों को बैड व गुड टच के बारे में बताएं। 

पेरेंट्स भी याद रखें ये बातें 

- अपने घर को पूरी तरह से सुरक्षित रखें। अगर आप बच्चे को घर पर अकेला छोड़ कर जाते है तो ध्यान रखें कि घर के लॉक पूरी तरह से सही हो। घर पर कैमरा लगा हो जिससे की आप उन पर व घर पर पूरी नजर रख सकें। 
- अगर रुटिन वाली जगह रोज के मुकाबले ज्यादा शांत व वहां कुछ गड़बड़ लग रही है तो अपना रास्ता बदल लें।
- अगर बच्चा स्कूल बस में जाता है तो उसे लेने व छोड़ने आप खुद जाएं। साथ ही इस दौरान अपना चेहरा कवर करके मत रखें, ताकि स्कूल वाले आपको पहचान सकें। 

PunjabKesari,Prevention From Kidnapping, Crime against child,Nari
- बच्चों के दोस्तो, उनके पेरेंट्स के बारे में जानकारी हमेशा अपने पास रखें। 
- अगर बच्चे स्कूल से अकेले आते व जाते है तो उनके आने जाने के रास्ते के बारे में पूरी जानकारी रखें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Recommended News

Related News

static