पार्टनर की खुशी के लिए खुद से करें ये वादा

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2017 - 06:45 PM (IST)

पंजाब केसरी(रिश्ते-नाते) शादी के बाद पति-पत्नी का रिश्ता उम्र भर के लिए बंध जाता है। एक की खुशी के लिए दूसरा कुछ भी कर सकता है। पति-पत्नी के इस रिश्ते में तालमेल होना भी बहुत जरूरी है। इस प्यारे से रिश्ते में थोेडी तकरार होना भी जरूरी है लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं कि आप हमेशा गुस्से में रहें। पार्टनर को खुश करने के लिए खुद के गुस्से पर काबू रखें और जिंदगी को आगे बढ़ाने के लिए खुद से वादा करें। 

 

1. आपसी सहमति
शादीशुदी जिंदगी में आपस में दोनोें की सहमति होना बहुत जरूरी है। दोनों में से किसी को कोई बात अच्छी न लगे तो उसे प्यार से हल करें। साथी की सुनें और अपनी भी बात भी कहें लेकिन प्यार के साथ। 

2. गुस्से पर करें काबू
किसी भी बात पर कोई बहस हो जाए तो इसके लिए आप खुद चुप हो जाएं। दूसरा अपनी बात खुद ही समझ जाएंगा। 

3. मनमुटाव सुलझाएं
पार्टनर से किसी बात पर गुस्सा हैं तो चुप न रहें। उनसे बात जरूर शेयर करें। नराज होने का कारण जाने और खुद की बात भी बताएं। बैडरूम में जाने से पहले ही सारी नाराजगी सुलझा लें। 

4. बार-बार न दोहराएं एक बात
जीवनसाथी से कोई गलती हो जाए तो उसे बार-बार न दोहराएं। उनके साथ जिंदगी में आगे बढ़े और नई सुबह की तरह फिर से जिंदगी की शुरूवात करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static