घर की सीढ़ियों के नीचे बना है मंदिर ? तो जानिए इसके क्या हो सकते हैं परिणाम

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 05:56 PM (IST)

घर की सीढ़ियों में मंदिर बनाना वास्तु शास्त्र के अनुसार उचित नहीं माना जाता। सीढ़ियां घर का एक गतिशील क्षेत्र होती हैं, जहां निरंतर चढ़ने और उतरने का कार्य होता है। यह क्षेत्र स्थिरता और शांति के लिए उचित नहीं है, जो कि एक मंदिर के लिए आवश्यक है।  मंदिर का स्थान, दिशा, और वातावरण सही होना चाहिए ताकि पूजा और ध्यान का पूरा लाभ मिल सके। अगर किसी कारणवश मंदिर सीढ़ियों के पास या उन पर बनाना आवश्यक हो, तो कुछ वास्तु नियमों का पालन करना चाहिए।

PunjabKesari

सीढ़ियों पर मंदिर बनाने के वास्तु नियम

मंदिर को सीढ़ियों के ठीक नीचे या ऊपर नहीं बनाना चाहिए। इससे ऊर्जा का प्रवाह बाधित होता है और यह अनुकूल नहीं माना जाता। यदि संभव हो, तो मंदिर को घर की ऊपरी मंजिल पर बनाना चाहिए, जहाँ सीढ़ियां खत्म होती हैं। यह स्थान स्थिरता और शांति के लिए अधिक उपयुक्त होता है।

सीढ़ियों से दूरी

मंदिर और सीढ़ियों के बीच पर्याप्त दूरी होनी चाहिए, ताकि मंदिर में आने वाले भक्त बिना किसी बाधा के पूजा कर सकें। सीढ़ियों के ठीक नीचे मंदिर नहीं बनाना चाहिए। यह स्थान दबाव और गतिविधि का होता है, जो मंदिर के लिए उचित नहीं है। मंदिर में ऊर्जा का संतुलन बनाए रखने के लिए, मंदिर को साफ-सुथरा और शांत रखना चाहिए। नियमित पूजा और ध्यान करने से ऊर्जा सकारात्मक बनी रहती है।

PunjabKesari

मंदिर में ध्यान रखने योग्य बातें


मंदिर में भगवान की मूर्ति की दिशा का ध्यान रखना चाहिए। ईशान (उत्तर-पूर्व) कोना सबसे शुभ माना जाता है। मंदिर को हमेशा साफ और शुद्ध रखना चाहिए। गंदगी और अव्यवस्था से बचें। मंदिर में नियमित रूप से धूप और अगरबत्ती जलानी चाहिए। इससे वातावरण पवित्र और शुद्ध रहता है।

PunjabKesari

पूजा का समय

मंदिर में नियमित रूप से पूजा और ध्यान करना चाहिए। सुबह और शाम के समय को विशेष रूप से पूजा के लिए उचित माना जाता है। मंदिर का वातावरण शांत और सुकूनभरा होना चाहिए। तेज आवाज और शोर से बचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static