तस्वीरों में देखें, बीयर की बोतलों से बना मंदिर

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2016 - 02:03 PM (IST)

हम अक्सर खाली बोतलों को बेकार समझकर फैंक देते हैं लेकिन कुछ लोग इससे कई तरह की क्रिएटिविटी करते हैं। जी हां, आज हम आपको एक एेसी ही जगह के बारे में बताएंगे, जिसे बीयर की खाली बोतलों से बनाया गया है। हम बात कर रहे हैं मंदिर की। इस मंदिर की हर चीज बीयर की बोतलों से ही बनी हुई है। 


थाइलैंड में स्थित यह मंदिर है दुनिया के सभी मंदिरों से बेहद अलग और खास है। दरअसल, थाइलैंड के शिरकेत प्रांत में बौद्ध भिक्षुओं ने करीब 10 लाख बीयर की बोतलों को इकट्ठा करके इस खूबसूरत मंदिर को बनवाया है। इस मंदिर में बाथरुम से लेकर श्मशान तक हर चीज बीयर की बोतलों से तैयार की गई है। 


मंदिर को बनाने के लिए ग्रीन और ब्राउन कलर की बोतलों का इस्तेमाल किया गया है। बेकार बोतलों से बना यह मंदिर अपनी कलाकारी की एक अनोखी मिसाल पेश करता है। इस मंदिर को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। यह मंदिर देखने में काफी खूबसूरत दिखता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static