रिंपी कक्कड़ की ओर से करवाया गया तीज मजाजनां दी सीजन 2 प्रोग्राम

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 04:33 PM (IST)

जालंधर। रिंपी कक्कड़ की ओर से तीज मजाजनां दी सीजन 2 प्रोग्राम करवाया गया। प्रोग्राम की शुरुआत पंजाबी गीतों के साथ की गई। पंजाबी गानों पर गिद्दा व बोलियां डालने के बाद गेम्स के राउंड शुरु हुआ। सभी लेडीज ने मिलकर एक- एक मिनट की गेम्स खेली। रैंप वॉक के राउंड में सभी मेंबर्स ने मिलकर रैंप पर वॉक की। जिसमें लेडीज ने बताया कि तीज किस तरह से मनाई जाती है और क्यों मनाई जाती है। इसके साथ ही उन्होंने तीज के प्रोग्राम के महत्व के बारे में बताया। इसमें जीतने वाले मेंबर्स को गिफ्ट दिए गए। प्रोग्राम के दौरान पंजाबी मुटियार बन कर पहुंची सभी महिलाएं एक से बढ़ कर एक लग रही थी। 

प्रोग्राम में फ्लावर ज्यूलरी कैरी करके पहुंची लेडीज। 

PunjabKesari, Teez Festival, Jalanhar event, Nari

फुलकारी सूट के साथ गोटा पट्टी वाली चुन्नी पहन के साथ फ्लावर ज्यूलरी कैरी की। 

PunjabKesari, Teez Festival, Jalanhar event, Nari

फेस्टिवल सीजन में हैवी सूट के जगह लेडीज ने लाइट एंड सिंपल सूट कैरी किया। 

PunjabKesari, Teez Festival, Jalanhar event, Nari

इंडो वेस्टर्न ड्रेस  पहन कर प्रोग्राम में पहुंचे। इसके साथ ही सिंपल सूट के साथ हैवी फुलकारी दुपट्टा कैरी किया। 

PunjabKesari, Teez Festival, Jalanhar event, Nari

PunjabKesari, Nari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Recommended News

Related News

static