दोस्त की शादी में क्लासी दिखने के लिए ब्लाउज को इन आउटफिट्स के साथ करें टीमअप

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 04:46 PM (IST)

स्टाइलिश ब्लाउज सिर्फ साड़ी के साथ ही नहीं, बल्कि कई दूसरे आउटफिट्स के साथ भी खूबसूरती से कैरी किए जा सकते हैं। अगर आपके पास ट्रेंडी और डिजाइनर ब्लाउज हैं, तो आप इन्हें मॉडर्न और फ्यूजन लुक के लिए अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं। आइए जानें, किन आउटफिट्स के साथ  ब्लाउज  को पेयर किया जा सकता है।

PunjabKesari

 ब्लाउज  के साथ लॉन्ग स्कर्ट

आप अपने हैवी वर्क वाले ब्लाउज को फ्लोई लॉन्ग स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। यह लुक इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन का परफेक्ट उदाहरण है और वेडिंग या फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट रहेगा। चोली स्टाइल या डीप नेक  ब्लाउज  के साथ प्लीटेड या फ्लेयर्ड स्कर्ट पहनें और स्टेटमेंट ज्वेलरी ऐड करें।

 PunjabKesari

ब्लाउज विद धोती पैंट्स
 
स्टाइलिश ब्लाउज को एथनिक और वेस्टर्न ट्विस्ट देने के लिए धोती पैंट्स के साथ टीमअप करें। पेप्लम ब्लाउज या क्रॉप ब्लाउज़ के साथ धोती पैंट्स पहनें और ट्रेडिशनल झुमके जोड़ें।

PunjabKesari

ब्लाउज और पलाजो पैंट्स

अगर आप कम्फर्ट के साथ स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो ब्लाउज को पलाजो पैंट्स के साथ पहन सकती है। यह लुक शादियों, पार्टियों और फेस्टिवल्स के लिए परफेक्ट रहेगा।  हाई-नेक या बोट-नेक ब्लाउज के साथ फ्लेयर्ड पलाज़ो पैंट्स पहनें और एथनिक बेल्ट ऐड करें।

PunjabKesari
 ब्लाउज और श्रग

ब्लाउज़ को वेस्टर्न लुक देने के लिए इसे लॉन्ग श्रग या जैकेट के साथ पहनें। सिंपल ब्लाउज़ को या एथनिक श्रग के साथ लेयर करें।

PunjabKesari

ब्लाउज के साथ शरारा या गरारा

ट्रेडिशनल ब्लाउज़ को शरारा या गरारा के साथ पहनकर फ्यूजन लुक क्रिएट करें।  हैवी मिरर वर्क या कढ़ाई वाले ब्लाउज़ को लाइट वर्क वाले शरारा के साथ पेयर करें और मैचिंग दुपट्टा लें।

PunjabKesari

ब्लाउज़ विद साड़ी ड्रेप स्कर्ट

 मॉडर्न लुक के लिए ब्लाउज़ को साड़ी ड्रेप स्कर्ट के साथ पहनें।  बैकलेस या स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ साड़ी *स्टाइल स्कर्ट कैरी करें और मिनिमल एक्सेसरीज़ पहनें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static