Tanushree Dutta का रोते-बिलखते सामने आया वीडियो कहा – "प्लीज़ कोई मेरी मदद करे"

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 09:46 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता इन दिनों बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में तनुश्री ने बताया कि 2018 में मी टू मूवमेंट के दौरान अपनी आवाज उठाने के बाद से ही उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है।

वीडियो में क्या कहा?

तनुश्री ने वीडियो में कहा, “मुझे अपने ही घर में प्रताड़ित किया जा रहा है। मैंने पुलिस को फोन किया, पुलिस आई और मुझे पुलिस स्टेशन बुलाया गया ताकि मैं सही तरीके से शिकायत दर्ज करवा सकूं। मेरी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए मैं कल पुलिस स्टेशन जा पाऊंगी।”

उन्होंने आगे बताया कि पिछले चार-पांच सालों में उन्हें इतना तंग किया गया कि उनकी सेहत भी खराब हो गई है। घर में काम करने में भी दिक्कत हो रही है क्योंकि वे मेड (गृह सहायिका) भी नहीं रख पा रही हैं। उन्होंने कहा, “मेरा घर फैला हुआ है, मुझे खुद ही सभी काम करने पड़ते हैं। मैं अपने ही घर में फंसी हुई हूं। कृपया कोई मेरी मदद करे।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tanushree Dutta Miss India Universe (@iamtanushreeduttaofficial)

ये भी पढ़ें: जया भट्टाचार्या ने खोला दर्द का राज...मां चाहती थीं बेटा, ‘मुझे कभी बेटी नहीं माना’

मदद की भीख

तनुश्री ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “मैं इस प्रताड़ना से तंग आ चुकी हूं। ये सब 2018 के मी टू से शुरू हुआ था। आज मैंने पुलिस को फोन किया। कृपया मेरी मदद करें, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।”

असल मामला क्या है?

साल 2018 में जब भारत में मी टू मूवमेंट शुरू हुआ था, तब तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया था कि साल 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था। इसके बाद से ही तनुश्री की जिंदगी में काफी परेशानियां बढ़ गईं और अब वे अपनी मुश्किलों को लेकर सार्वजनिक रूप से मदद मांग रही हैं।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static