आज रात्रि  की जाएगी महानिशा पूजा, राेंगटे खड़े कर देंगी तंत्र साधकों की साधना

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 06:07 PM (IST)

विंध्य धाम में चैत्र नवरात्र की कालरात्रि तिथि पर विंध्य पर्वत पर महानिशा का पूजन करने के लिए साधकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। साधक पूरे विधि-विधान से अर्ध रात्रि में रामगया घाट भैरव कुंड, अकोढी गांव में स्थित कंकाल काली सहित अष्टभुजा पहाड़ की कंदराओं गुफाओं में महानिशा में पूजन करेंगे। विंध्य के पहाड़ पर जगह जगह बैठे साधकों ने यंत्र तंत्र मंत्र के माध्यम से साधना करने के लिए डेरा जमा लिया है। 

PunjabKesari
महानिशा पूजा को देखते हुए पहाड़ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। विंध्याचल धाम आध्यात्मिक साधना के केंद्र के रूप में पूरे विश्व में प्रसिद्ध है वही दूसरी ओर तंत्र साधकों के लिए आस्था का केंद्र है। मारण, उच्चाटन, सम्मोहन सहित अन्य तंत्र साधना को जगाने के लिए साधक यहां जुटते हैं। पंचमकार मांस, मदिरा, महिला मैथुन साधना के साधन रहते रहे हैं। हालांकि प्रशासन की सक्रियता से पंचमकार साधना पर रोक है पर चोरी छिपे इस तंत्र साधना की बात कही जाती है। 

PunjabKesari
सोमवार रात्रि में विंध्य पर्वत पर अनूठा द्दश्य रहेगा । पहले से पहाड़ पर डेरा डाले तंत्र साधकों की साधना रोंगटे खड़े करने रहती है। नवरात्र की सप्तमी तिथि पर महानिशा की पूजा करने के लिए विंध्याचल की अष्टभुजी पहाड़ पर साधकों का जमावड़ा सुबह से लग जाता है। देश के कोने-कोने से साधक यहां आते है।अपरा विद्या के इन साधको की साधना करते देखना किसी रोमांच से कम नही होता है ।

PunjabKesari

 विशेष परिधान धारण करने वाले इन साधको को आसानी से पहचाना जा सकता है। इनके साधना स्थल भैरव कुंड ,राम गया घाट और अष्टभुजा पहाड़ की अंदर कंदरा और गुफाओं के साथ तारा मंदिर रामगया घाट का श्मशान होता है। महानिशा का पूजन देखने के लिए विंध्याचल सहित मिर्ज़ापुर नगर के लोग भी बड़ी संख्या में पहाड़ पर पहुंचते हैं।

PunjabKesari

 सतमी तिथि महानिशा रात्रि की रात अष्टभुजा पहाड़ पर पूरी रात चहल पहल का माहौल बना रहता है। वैसे भी आम दर्शनार्थी महानिशा में त्रिकोण करने वालो की आम दिनों से बहुत अधिक होती है। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। घुड़सवार पुलिस पूरे पहाड़ पर चक्रमण में लगी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News

static