बसंत पंचमी के लिए इन सेलेब्स की तरह हों तैयार, खूबसूरती में लग जाएगा चार चांद
punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 03:57 PM (IST)
नारी डेस्क: बसंत पंचमी का त्योहार पीले रंग से जुड़ा है जो समृद्धि, ज्ञान, और ऊर्जा का प्रतीक है। बॉलीवुड सेलेब्स ने कई बार अपने पारंपरिक लुक्स में पीले रंग के खूबसूरत आउटफिट्स पहने हैं। इस बसंत पंचमी अगर आप भी अपने लुक को पीले रंग का तड़का देना चाहती हैं इन सेलेब्स के आउटफिट्स से प्रेरणा ले सकती हैं। यहां कुछ शानदार आइडियाज दिए गए हैं
दीपिका पादुकोण की पीली सिल्क साड़ी
सुनहरे बॉर्डर वाली चमकदार पीली सिल्क साड़ी एक क्लासिक और शाही लुक के लिए परफेक्ट है। इसके साथ डार्क कलर का ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। पारंपरिक गोल्ड झुमके, गजरे के साथ हेयरबन, और हल्का मेकअप आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

आलिया भट्ट का अनारकली सूट
दिन के समय की पूजा और पारिवारिक समारोह के लिए हल्की कढ़ाई या प्रिंट वाला पीला अनारकली सूट अच्छा ऑप्शन है, इसके साथ आलिया की तरह कंट्रास्ट पेस्टल दुपट्टा कैरी करें। इस तरह के सिंपल सूट के साथ चांदबाली झुमके कमाल के लगेंगे।

अनुष्का शर्मा का शरारा सूट
अनुष्का ने एक सिंपल लेकिन एलीगेंट पीले रंग का शरारा सूट पहना था। इस लुक को आप छोटे झुमकों और खुले बालों के साथ कैरी कर सकती हैं। ग्लैमरस और पारंपरिक लुक का यह सही मिश्रण है।

सोनम कपूर की पीली साड़ी
पीले रंग की बंदनी प्रिंट साड़ी भी परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत मेल है। इसे आप भी सोनम की तरह बेल्ट के साथ मॉडर्न टच दें सकती हैं। इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड जूलरी ही बेस्ट रहेगी। स्लीक हेयरस्टाइल, और बोल्ड आईलाइनर आपके लुक को शानदार बनाने का काम करेगा।

कृति सैनन का चिकनकारी कुर्ता-पलाजो सेट
हल्की चिकनकारी या थ्रेडवर्क वाला पीला कुर्ता-पलाज़ो सेट इस तरह के त्यौहार के लिए आदर्श। इसे कंट्रास्ट पिंक या व्हाइट दुपट्टे के साथ पेयर करें। साथ में बड़े झुमके, बिंदी, और सॉफ्ट हेयरस्टाइल आपके लुक को एलिगेंट बनाने का काम करेगा।

श्रद्धा कपूर का गाउन-स्टाइल एथनिक आउटफिट
इंडियन मोटिफ्स या एम्ब्रॉइडरी के साथ गाउन-स्टाइल यलो ड्रेस भी पारंपरिक और मॉडर्न का सही तालमेल है। इस तरह के लुक के लिए साथ ज्वेलरी मिनिमल ही रखें
माधुरी दीक्षित की पीली जॉर्जेट साड़ी
सिंपल पीली जॉर्जेट साड़ी जिसमें हल्की एम्ब्रॉयडरी या बॉर्डर डिटेल हो सदा बहार लगती है। सके साथ् पर्ल जूलरी, रेड बिंदी, और क्लासिक हेयरबन आपके लुक को रॉयल बनानेे का काम करेंगे।



