होंठो के लिए ही नहीं, Lip Balm से लें और भी कई फायदे

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2017 - 11:25 AM (IST)

पंजाब केसरी (ब्यूटी) : होंठ फट जाने पर महिलाएं लिप बाम का इस्तेमाल करती हैं। लिप बाम से होंठों को सॉफ्ट करके रूखापन दूर किया जा सकता है। होंठो के अलावा लिप बाम से आंखों के काले घेरों को भी ठीक किया जा सकता है। इसके अलावा लिप बाम से और भी कई छोटे-मोटे फायदे मिल सकते हैं। आइए जानिए होंठो के अलावा इसके इस्तेमाल के बारे में


जुकाम
PunjabKesari
जुकाम की समस्या होने पर बार-बार पौंछने की वजह से नाक के ऊपर वाली स्किन रूखी हो जाती है और दर्द करने लगती है। ऐसे में लिप बाम को नाक पर लगा सकते हैं।

रूखे बाल
PunjabKesari
कई बार महिलाओं के बाल रूखे होने की वजह से उलझ जाते हैं और कंघी करने पर काफी परेशानी होती है। ऐसे में बालों में लिप बाम लगाएं और हाथों से बाल सुलझाएं।

नाखुन के आस-पास
PunjabKesari
रसोई का काम करने की वजह से कई बार नाखुनों के अास-पास की त्वचा फट जाती है जिससे काफी दर्द होती है। इसके लिए नाखुनों के आस-पास लिप बाम लगाएं जिससे मांस छिलना बंद हो जाएगा।

पैरों के छाले
PunjabKesari
नए जूते या सैंडल पहनने के कारण पैरों पर छाले पड़ जाते हैं। ऐसे में उस जगह पर लिपबाम का इस्तेमाल करें। दर्द से राहत मिलेगी।

हेयर कलर
बालों में मेंहदी या डाई लगाने पर माथे या गर्दन पर निशान रह जाते हैं जो धोने के बाद भी आसानी से नहीं जाते। इसके लिए उस जगह पर लिप बाम लगाएं, निशान चले जाएंगे।

रेजर के दौरान
PunjabKesari
शेव करते समय कई बार रेजर से कट लग जाता है और खून निकलने लगता है। ऐसे में उस जगह पर लिप बाम लगाने से खून निकलना बंद हो जाएगा।

डार्क सर्कल
PunjabKesari
आंखों के नीचे काले घेरे या सूजन हो जाए तो लिप बाम को क्रीम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

फंसी अंगूठी
PunjabKesari
उंगलियों में सूजन हो जाने पर अंगूठी फंस जाती है। ऐसे में उंगली पर लिप बाम लगाएं जिससे अंगूठी आसानी से निकल जाएगी।

मॉइस्चराइजर
हाथों में खुश्की हो जाने पर लिप बाम को मॉइस्चराइजर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

फटी एड़ियां
PunjabKesari
पैरों की एड़ियां फट जाने पर रात को सोने से पहले पैरों पर लिप बाम लगाएं जिससे फटी एड़ियों में आराम मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static