गर्मी के मौसम में इन Homemade Scrub से रखे अपनी ऑयली स्किन का ख्याल
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 12:19 PM (IST)
गर्मी के मौसम में लोगों को कई तरह की स्किन प्रॉब्लम होती है। तेज धूप के कारण त्वचा का कुछ ज्यादा ही बुरा हाल हो जाता है। ऐसे में लोगों को अपनी स्किन का ख्याल कुछ ज्यादा ही रखना पड़ता है। वहीं गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन वाले लोगों का तो बहुत बुरा हाल होता है। क्योंकि ऑयली स्किन के कारण त्वचा पर गंदगी जम जाती है। ऐसे में स्किन की गहराई से क्लीनिंग करनी बहुत जरूरी है। जिसके चलते लोग बाहरी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है। लेकिन इसमें कई तरह के केमिकल होते है। ऐसे में आपकी स्किन के लिए अच्छा है कि आप घर पर ही होममेड आइटम्स की मदद से स्क्रब बनाएं। तो चलिए जानते है उसके बारे में।
खीरे से तैयार करें स्क्रब
गर्मी के मौसम में लोग खीरे का सेवन करते है जो आपकी सेहत के साथ साथ आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। यह त्वचा ठंडा रखने के साथ अतिरिक्त तेल उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद करता है।
सामग्री
आधा खीरा
स्क्रब बनाने का तरीका
खीरे को कद्दूकस करके 5 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें।
कम से कम 10 मिनट तक इसे अपनी स्किन पर लगा रहने दें।
अब ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।
ओटमील से बनाएं स्क्रब
ओटमीलएंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। जो स्किन में अतिरिक्त सीबम उत्पादन को अवशोषित करने का काम करता है। इसलिए अगर आपकी त्वचा पर तेल ज्यादा रहता है तो आप ओटमील और शहद को स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है।
सामग्री
शहद -एक चम्मच
ओटमील -एक चम्मच
दही -आवश्यकतानुसार
स्क्रब करने का तरीका
शहद, दही और ओटमील को एक साथ मिलाएं।
इसके बाद इसे चेहरे और गर्दन पर कम से कम 4 मिनट तक स्क्रब करें।
फिर 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
इसे आप सप्ताह में एक बार तो जरूर इस्तेमाल करें।
ऑरेंज पील स्क्रब
ऑरेंज पील का स्क्रब आपकी त्वचा को शीशे की तरह चमकाने का काम करता है। यह न केवल गहराई से सफाई करता है ब्लकि स्किन की सीबम उत्पादन भी नियंत्रित करता है।
सामग्री
संतरे का छिलका -एक चम्मच
हल्दी -एक चुटकी
शहद - एक चम्मच
स्क्रब करने का तरीका
संतरे के छिलके के पाउडर में हल्दी और शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं
अब इसे चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से स्क्रब करें।
इस मिश्रण को स्किन 10 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें।
अब पानी से चेहरा साफ कर लें।