‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के शो को बबीता जी ने कहा अलवीदा!
punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 03:09 PM (IST)
टीवी का पाॅपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपने हर कैरेक्टर से घर घर मशहूर है। फिर वह चाहे जेठालाल हो या बबीता जी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर किरदार लोगों का फेवरेट है। ऐसे में इस शो की मेन किरदार निभाने वाली बबीता जी यानि की मुनमुन दत्ता को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने भी शो छोड़ दिया है। बतां दें कि बबीता जी और जेठालाल यानी दिलीप जोशी की मजेदार बातचीत दर्शकों को खासा पसंद आती है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के पिछले कुछ एपिसोड में मुनमुन दत्ता नजर नहीं आईं तो ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि बबीता जी ने भी दयाबेन की तरह शो को अलविदा कह दिया है।
बतां दें कि पिछले कुछ दिनों से मुनमुन दत्ता काफी विवादों में रही है। दरअसल, अपने एक वीडियो की वजह से मुममुन दत्ता विवादों में आ गईं थीं। हालांकि बाद में इसके लिए माफी मांग ली लेकिन कई एपिसोड से गायब रहीं।
मुनमुन दत्ता बबीता जी के रोल में शूटिंग जारी रखेंगी
वहीं अब इन सब खबरों के बीच मुनमुन दत्ता को लेकर शो मेकर्स का बयान सामने आया है। उन्होंने इसका खुलासा करते हुए इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोडक्शन हाउस और नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के मालिक असित कुमार ने बताया कि ‘मुनमुन दत्ता बबीता जी के रोल में शूटिंग जारी रखेंगी। शो छोड़ने की अफवाहें बेसलेस और गलत हैं।
विवादों में आने के बाद मुनमुन दत्ता ने मांगी थी माफी
जानकारी के लिए बतां दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी यानी एक्ट्रेस एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता पिछले दिनों एक वीडियो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने से विवादों में आ गई थी। हालांकि इस मामले में मुनमुन दत्ता ने माफी मांग ली थी. एक्ट्रेस ने माफी मांगते हुए कहा था कि 'अलग भाषायी क्षेत्र से होने की वजह से बोले गए शब्द के अर्थ को नहीं जानती थीं, वह सभी जाति और समुदायों का सम्मान करती हैं।