घर पर यूं सजाएं लड्डू गोपाल का झूला, यहां से ले ढेरों आइडियाज

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 01:57 PM (IST)

जन्माष्टमी का दिन श्रीकृष्ण के भक्तों के लिए बहुत खास होता है। इस दिन लोग अपने घर में बाल गोपाल की स्थापना करते हैं और उनके झूले को बड़े ही सुदंर तरीके से सजाते हैं। अगर आप भी नन्हे कान्हा के झूले को डिफरेंट व यूनिक तरीके से सजाना चाहते हैं तो यहां से ढेरों आइडियाज ले सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं Swing Decoration के डिफरेंट आइडियाज।

 

आजकल मार्कीट में अलग-अलग डिजाइन्स के स्विंग मिलते हैं, जिसे आपको डैकोरेशन करने की भी जरूरत नहीं होती।

PunjabKesari

PunjabKesari

आप गोटा-पट्टी को झूले पर लगाकर भी उसे अलग दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आपने जन्माष्टमी का फंक्शन घर पर ही रखा है तो आप दुप्ट्टे से झूले की सजावट करके उसे अलग दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

गुफ्ट रैप से करें स्विंग डैकोरेशन।

PunjabKesari

स्विंग डैकोरेशन के लिए आप फूलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप डिफरेंट तरीके से झूले को सजाकर अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं।

PunjabKesari, हैप्पी जन्माष्टमी, जन्माष्टमी इमेज,जन्माष्टमी फोटो , Janmashtami  image

PunjabKesari, हैप्पी जन्माष्टमी, जन्माष्टमी इमेज,जन्माष्टमी फोटो , Janmashtami  image

फूलों के साथ-साथ झूला सजाने के लिए आप मुकुट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

PunjabKesari, हैप्पी जन्माष्टमी, जन्माष्टमी इमेज,जन्माष्टमी फोटो , Janmashtami  image, janmashtami celebration image

लाइट्स व पीकॉक प्रोप से झूले को सजाकर दिखाएं अपने मंदिर को अट्रैक्टिव।

PunjabKesari, हैप्पी जन्माष्टमी, जन्माष्टमी इमेज,जन्माष्टमी फोटो , Janmashtami  image, janmashtami celebration image

झूलें को सजाने के साथ-साथ आप उसके आगे रंगोली बनाकर भी उसे सबसे अलग दिखा सकते हैं।

PunjabKesari, हैप्पी जन्माष्टमी, जन्माष्टमी इमेज,जन्माष्टमी फोटो , Janmashtami  image, janmashtami celebration image

लैस से भी आप अपने कान्हा के झूले को अट्रेक्टिव लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari, हैप्पी जन्माष्टमी, जन्माष्टमी इमेज,जन्माष्टमी फोटो , Janmashtami  image, janmashtami celebration image

अगर बाजार में कई तरह की डैकोरेटिव लड़ी मिल जाती है, जिससे आप झूले की सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari, हैप्पी जन्माष्टमी, जन्माष्टमी इमेज,जन्माष्टमी फोटो , Janmashtami  image, janmashtami celebration image

PunjabKesari, हैप्पी जन्माष्टमी, जन्माष्टमी इमेज,जन्माष्टमी फोटो , Janmashtami  image, janmashtami celebration image

अगर आप ज्यादा साज-सजावट नहीं करना चाहते तो इस तरह सिंपल डैकोरेशन से मंदिर व झूले को सजा सकते हैं।

PunjabKesari, हैप्पी जन्माष्टमी, जन्माष्टमी इमेज,जन्माष्टमी फोटो , Janmashtami  image, janmashtami celebration image

PunjabKesari, हैप्पी जन्माष्टमी, जन्माष्टमी इमेज,जन्माष्टमी फोटो , Janmashtami  image, janmashtami celebration image

जन्‍माष्‍टमी पर झूलो को सजाने के लिए आप इस तरह के डिफरेंट आइडियाज भी चूज कर सकते हैं।

PunjabKesari, हैप्पी जन्माष्टमी, जन्माष्टमी इमेज,जन्माष्टमी फोटो , Janmashtami  image, janmashtami celebration image

PunjabKesari, हैप्पी जन्माष्टमी, जन्माष्टमी इमेज,जन्माष्टमी फोटो , Janmashtami  image, janmashtami celebration image

कपड़ो, बैग्स और शूट में पॉम-पॉम का क्रेज खूब देखने को मिलता है लेकिन इससे आप झूले को भी डिफरेंट व अट्रेक्टिव लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari, हैप्पी जन्माष्टमी, जन्माष्टमी इमेज,जन्माष्टमी फोटो , Janmashtami  image, janmashtami celebration image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static