स्वरा के निशाने पर आईं कंगना, बोलीं- गाली देनी है तो मुझे दो लेकिन बड़ों की इज्जत करो
punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 04:45 PM (IST)
शिवसेना के बाद अब कंगना की जुबानी जंग जया बच्चन के साथ शुरू हो गई है। क्वीन कंगना कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं जया बच्चन पर वार करने का। वहीं अपने बयानों के लिए फेमस स्वरा भास्कर ने एक बार फिर अपनी राय रखी है। स्वरा ने ट्वीट कर कंगना को बड़ों का आदर करने के लिए कहा है।
स्वरा ने किया ट्वीट
Sickening Kangana. Shameful comment! बस करो please. अपने ज़हन की गंदगी ख़ुद तक सीमित रखो, गाली देनी है तो मुझे दो.. मैं तुम्हारी बकवासें ख़ुशी ख़ुशी सुनूँगी और यह कीचड़ कुश्ती लड़ूँगी तुम्हारे साथ। बड़ों की इज़्ज़त भारतीय संस्कृति का पहला सबक़ है- और तुम तो कथित राष्ट्रवादी हो। https://t.co/RC8WUilBbD
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 16, 2020
स्वरा ने कंगना पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर लिखा ,' शर्मानक कमेंट, कृप्या बस करो अब। अपने जहन की गंदगी खुद तक सीमित रखो। गाली देनी है तो मुझे दो। मैं तुम्हारी बकवासें खुशी-खुशी सुनूंगी और यह कीचड़ कुश्ती लड़ूंगी तुम्हारे साथ। बड़ों की इज्जत भारती संस्कृति का पहला सबक है- और तुम तो कथित राष्ट्रवादी हो।'
इस पर भड़कीं स्वरा
दरअसल हाल ही में कंगना ने जया बच्चन को थाली वाले बयान पर खूब खरी खोटी सुनाते हुए लिखा था ,' कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी, जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था। वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया, थाली देश भक्ति नारीप्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं।'
लगातार सपोर्ट कर रहे स्टार्स
आपको बता दें कि स्वरा ऐसी अकेली एक्ट्रेस नहीं है जिन्होंने जया बच्चन को सपोर्ट किया है। इससे पहले सोनम कपूर से लेकर अनुभव सिन्हा तक सभी उन्हें हक में बोल चुके हैं।