मच्छरों की तरह मर रहे लोग और मोदी सरकार चुनाव और कुंभ में बिजी, स्वरा भास्कर ने कसे तंज
punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 12:08 PM (IST)
देश में कोरोना वायरस पिछले साल के मुताबिक इस साल बेहद खतरनाक साबित हो रहा हैं। इस साल आई कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप इतना भयावह है कि अब तक लाखों लोग इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं सरकार द्वारा चलाए गए कुंभ अभियान और चुनाव रैली को देखते हुए देश की जनता में काफी आक्रोश है। वहीं इसे देखते हुए बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी चुप नहीं बैठीं। उन्होंने भी अपने ट्विट के जरिए सरकार पर अपना गुस्सा निकाला।
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कोरोना वायरस के बीच बढ़ती अव्यवस्थाओं को लेकर ट्वीट किया, कि जहां एक तरफ लोग मच्छरों की तरह मर रहे हैं तो वहीं दूसरी और सरकार अपनी छवि बनाने के लिए मैनेजमेंट करने में, पब्लिक रिलेशन, चुनाव, कुंभ, और सेंट्रल वीजा जैसे कार्यों में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वहीं, स्वरा भास्कर के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, बहुत सही कहा आपने, कुछ तो गलत हो रहा है, जिससे ये हालत हो गई है। ईलाज में बहुत कमी है।
इस देश में लोग मच्छरों की तरह मर रहे हैं और सरकार image मैनज्मेंट, PR, चुनाव, कुम्भ, central vista इन कार्यों में व्यस्त है.. और ये मेरी राय नहीं ये तथ्य है। 🥺 https://t.co/FMl4s23spw
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 30, 2021