Breaking: सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, CBI ही करेगी केस की जांच
punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 11:28 AM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत केस में फैंस लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाया। कोर्ट के फैसले के अनुसार ,' CBI ही इस केस की जांच करेगी । SC के फैसले के अनुसार बिहार-पटना में दर्ज की गई एफआईआर सही है और महाराष्ट्र सरकार को भी इसका पालन करना होगा इसी के साथ सु्प्रीम कोर्ट के अनुसार बिहार सरकार को जांच का अधिकार है।
वहीं आपको बता दें आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सुशांत की बहन श्वेता ने एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने भगवान से प्रार्थना की थी कि हमें अंधेरे से उजाले में लाया जाए।
Lead Us from darkness unto LIGHT! Sharnagati 🙏 #GlobalPrayers4SSR #Godiswithus pic.twitter.com/e4FlE89EOP
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 19, 202
इसके साथ ही सुशांत की बहन ने भी ट्वीट किया।
Thank you God! You have answered our prayers!! But it is just the beginning... the first step towards the truth! Full faith on CBI!! #Victoryoffaith #GlobalPrayersForSSR #Wearefamily #CBITakesOver
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 19, 2020
वहीं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता भी इस केस में सुशांत के परिवार के साथ खड़ी है और वह भी लगातार न्याय की मांग कर रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अंकिता ने भी ट्वीट किया।
Justice is the truth in action 🙏🏻
— Ankita lokhande (@anky1912) August 19, 2020
Truth wins .... #1ststeptossrjustice pic.twitter.com/2CKgoWCYIL
इस पर बिहार के डीजीपी का भी रिएक्शन सामने आया और उनके अनुसार वह इस फैसले से बेहद खुश हैं उन्होंने कहा, ' ये अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत है।'