4 साल की उम्र में शुरू किया मंदिर में भजन गाना, एेसे बनीं सिगिंग की सुपरस्टार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 09:53 AM (IST)

बॉलीवुड की टॉप सिंगर सुनिधि चौहान का आज जन्मदिन है। सुनिधि ने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत की। बहुत कम उम्र में उन्होंने गाना शुरू कर दिया था। सुनिधि का जन्म 14 अगस्त 1983 को दिल्ली में हुआ। सुनिधि के पिता दुष्यंत कुमार चौहान भी गायक हैं। स्टडी की बात करें तो बता दें कि उन्होंने केवल 10वीं तक ही पढ़ाई की है। चलिए सुनिधि के जन्मदिन पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं। 

- सिगिंग की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा है सुनिधि चौहान

- दिल्ली में जन्मीं सुनिधि ने महज 4 साल की उम्र में शुरू कर दिया था गाना

- विरासत में मिली है गायन की कला - बचपन में मंदिर में भजन गाती थीं सुनिधि

PunjabKesari

- एक रियलिटी शो के दौरान एंकर तबस्सुम ने पहचाना टैलेंट 

- रामगोपाल वर्मा ने दिया बॉलीवुड में पहला ब्रेक 

- 16 साल की उम्र में फिल्म 'मस्त' के लिए गाया गाना, रहा सुपरहिट 

- 2013 में एशिया की टॉप 50 सेक्सिएस्ट लेडीज में बनाई जगह 

- 18 साल की उम्र में 14 साल बड़े डायरेक्टर बॉबी खान से की शादी 

- शादी के लिए घरवाले नहीं थे राजी 

- एक साल बाद पति बॉबी से लिया तलाक, करियर पर पड़ा बुरा असर 

- तलाक के बाद रहने के लिए नहीं था घर 

- अनु मलिक ने दी अपने घर पर रहने के लिए जगह 

- 2012 में 14 साल बड़े संगीतकार हितेश सोनिक से की दूसरी शादी 

- एक बेटे की मां है सुनिधि
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Recommended News

Related News

static