गर्मियों में शादी-पार्टी के लिए स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक पाने के आसान टिप्स

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 01:30 PM (IST)

 नारी डेस्क: गर्मियों में शादी या पार्टी अटेंड करने से पहले महिलाओं को आउटफिट्स और मेकअप को लेकर कई तरह की चिंताएं होती हैं। इस मौसम में अक्सर भारी कपड़े और मेकअप पसीने और इरिटेशन का कारण बनते हैं, जिससे शादी या पार्टी का पूरा मजा खराब हो सकता है। लेकिन कुछ स्मार्ट फैशन टिप्स और मेकअप ट्रिक्स अपनाकर आप न सिर्फ आरामदायक महसूस कर सकती हैं, बल्कि स्टाइलिश भी दिख सकती हैं।

 हल्के रंगों का करें चयन

गर्मियों में सबसे जरूरी चीज है, हल्के और कूल कलर पहनना। गहरे रंग जैसे काले या गहरे लाल से बचें, क्योंकि ये ज्यादा गर्मी और पसीना बढ़ा सकते हैं। इसके बजाय, हल्के रंग जैसे व्हाइट, पेस्टल पिंक, येलो और स्काई ब्लू न सिर्फ ठंडक पहुंचाते हैं, बल्कि इन रंगों में हर साल का ट्रेंड भी रहता है। इन रंगों के आउटफिट्स से आप गर्मी में भी आरामदायक और कूल महसूस कर सकती हैं।

PunjabKesari

 हल्के फैब्रिक का चयन करें

गर्मियों में कंफर्टेबल रहने के लिए हल्के फैब्रिक का चुनाव करें, जैसे कॉटन, लिनन, जॉर्जेट या चंदेरी। ये फैब्रिक्स शरीर को सांस लेने का मौका देते हैं और पसीने को सोखने में मदद करते हैं। इससे आपको न तो गर्मी का एहसास होगा और न ही भारी कपड़े पहनने की परेशानी होगी।

 फ्लोरल और नेचर प्रिंट्स चुनें

फ्लोरल प्रिंट्स या नेचर प्रिंट्स इस मौसम के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं। ये न सिर्फ आपको ट्रेंडी दिखाते हैं, बल्कि गर्मी में भी आरामदायक महसूस कराते हैं। इस तरह के प्रिंट्स को पहनकर आप शादी या पार्टी में सबसे अलग और स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: गर्मियों में अपनाएं मौनी रॉय का पिंक समर लुक – सिंपल, स्टाइलिश और बिल्कुल फ्रेश

मेकअप रखें हल्का और नैचुरल

गर्मियों में मेकअप को हल्का और नैचुरल रखें। भारी मेकअप से बचें क्योंकि गर्मी में यह जल्दी से मेल्ट हो सकता है। आप हल्के फाउंडेशन, न्यूड लिपस्टिक, मस्कारा और लाइट आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही, मेकअप को सेट करने के लिए सेटिंग स्प्रे का उपयोग करें, ताकि मेकअप पूरे दिन टिका रहे और ताजगी बनी रहे।

 स्टाइलिश एक्सेसरीज़ का चयन करें

आपके लुक को कंप्लीट करने के लिए हल्के और ट्रेंडी एक्सेसरीज़ का चुनाव करें। पेयर ऑफ ईयरिंग्स, पर्ल नेकलेस या सिल्वर ब्रेसलेट जैसे एक्सेसरीज़ आपकी स्टाइलिशनेस को और बढ़ा सकते हैं। यह छोटे लेकिन प्रभावी बदलाव आपके लुक को और भी आकर्षक बना सकते हैं।

PunjabKesari

इन सभी टिप्स को फॉलो करके आप न केवल गर्मियों में कंफर्टेबल रह सकती हैं, बल्कि शादी या पार्टी में सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत भी नजर आ सकती हैं। अपनी ड्रेस, मेकअप और एक्सेसरीज़ का सही चुनाव करें और हर किसी की नजरें आप पर होंगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static