गर्मियों में घर को कूल रखें से Flowers, डैकोरेशन के लिए लें ढेरों आइडियाज
punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 02:24 PM (IST)
फूल ना सिर्फ घर को महकाते हैं बल्कि इससे वातावरण भी शुद्ध और साफ होता है। वहीं, गर्मियों के मौसम में तो फूल और भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि इनसे घर को ठंडक भी मिलती है। मई-जून की झुलसाती धूप में फूल आंखों को शीतलता देते हैं। छोटे और खूबसूरत प्लांट्स ना सिर्फ बगीया को खूबसूरत लुक देते हैं बल्कि इंडोर गार्डन को डेकोरेट करने के लिए भी यह बेहतरीन ऑप्शन है।
गर्मियों में भी नहीं मुरझाते ये फूल
गर्मी के मौसम में गुलाब, पिटुनिया, हिबिस्कुस, डहलिया, सेवंती, ऑफिस टाइम, ट्यूलिप, गेंदा, लिली, कमल के फूल की डिमांड ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये फूल गर्मी के मौसम में भी मुरझाते नहीं। अब आप सोच रहे होंगे कि फूलों के साथ वॉस पर भी ढेरों पैसे खर्च करने पड़ेंगे जबकि ऐसा नहीं है। आप घर की पुरानी चीजों का रियूज करके फ्लॉवर डैकोरेशन कर सकते हैं।
तेज धूप में भी सूरजमुखी का फूल मुरझाता नहीं इसलिए गर्मी के मौसम में आप इसे बेफिक्र होकर लगा सकते हैं।
ट्यूलिप का फूल ना सिर्फ देखने में अच्छा लगता है बल्कि यह कई रंगों में भी पाया जाता है।
इस फूल को भी आप आसानी से अपने घर में लगा सकते हैं।
अपने घर को खुशबूदार और खूबसूरत बनाने के लिए आप इस तरह के फूल भी लगा सकते हैं।