Summer Vibes: वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल, स्ट्राइप ड्रेसेज का छाया क्रेज (See Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 05:28 PM (IST)

फैशन की दुनिया में कोई भी स्टाइल हमेशा के लिए नहीं रहता। समय के साथ कपड़ों से लेकर हैंडबैग्स ट्रेंड के साथ बदलते रहते हैं। इन दिनों स्ट्राइप्ड व फ्लोरल प्रिंट का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है जोकि समर सीजन के लिए बिल्कुल बेस्ट प्रिंट है। स्ट्राइप्ड प्रिंट कूल के साथ स्टाइलिश लुक देता है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बहन शमिता शेट्टी के साथ स्पॉट हुई। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक टाॅप के साथ ग्रे स्ट्राइप्ड प्रिंटेड पैंट और जैकेट कैरी किया था। जिसमें वो कूल के साथ-साथ स्टाइलिश भी लग रही थीं।

PunjabKesari

आप अपनी पसंद और पर्सनैलिटी के हिसाब से हॉरिजॉन्टल, वर्टिकल, रैंक्टेंगुलर, डाइगनल, जिग-जैग और नॉटिकल स्ट्राइप्ड चूज कर सकते हैं जो मार्कीट में आपको आसानी से हर तरह के ड्रेसअप में मिल जाएंगे। आप सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं बल्कि ट्रेडीशनल में भी यह प्रिंट चूज कर सकती हैं जो अट्रेक्टिव दिखाने में मदद करती हैं। आप बाॅलीवुड दीवाज की स्ट्राइप्ड प्रिंटेड ड्रैसेज से आइडिया ले सकती हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

रेड एंड व्हाइट हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप लाॅन्ग ड्रेस।

PunjabKesari

ब्लू एंड व्हाइट हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप ऑफ शाॅल्डर टाॅप विद प्लाजो।

PunjabKesari

ट्रेडीशनल में भी स्ट्राइप प्रिंट चूज कर सकती हैं जो आपको अट्रेक्टिव दिखाएगा। 

PunjabKesari

 नॉटिकल स्ट्राइप्ड ड्रेस भी चूज कर सकती हैं।  

PunjabKesari

आप चाहें तो स्ट्राइप्ड साड़ी भी चूज कर सकती हैं। 

PunjabKesari

रेंड एंड व्हाइट वर्टिकल स्ट्राइप शाॅर्ट ड्रेस।

PunjabKesari

आप सिंपल टाॅप के साथ स्ट्राइप्ड प्लाजो भी वियर कर सकती हैं। यह आपके लुक को और भी ग्लैमरस बनाएगा। 

PunjabKesari

नॉटिकल स्ट्राइप्ड पैंट।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static