सुब्रह्मण्यम स्वामी के निशाने पर आए आमिर, कहा- लौटकर सरकारी हॉस्टल में हों क्वारंटीन
punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 06:17 PM (IST)
हाल ही में एक्टर आमिर खान ने तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात की थी लेकिन इसके बाद वह सोशल मीडिया पर लोगों के निशानें पर आ गए थे। आमिर की इस मुलाकात की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आई लोगों ने उन्हें देशद्रोही तक कहना शुरू कर दिया। जहां लोगों ने जमकर आमिर को सुनाया वहीं अब बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी आमिर खान की इस मुलाकात से नाराजगी जताई है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने जताई नाराजगी
Under the COVID-19 Regulations, Aamir Khan has to be quarantined in a government hostel for two weeks upon return.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 18, 2020
दरअसल हाल ही में इस संबंध में सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट किया और लिखा ,'COVID-19 के नियमों के अंतर्गत आमिर खान को भारत वापसी के बाद दो सप्ताह के लिए सरकारी होस्टल में क्वारंटीन कर देना चाहिए।' स्वामी के इस ट्वीट के बाद यह वायरल हो गया और इस पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
लोगों ने फिर किया ट्रोल
सुब्रह्मण्यम स्वामी के इस ट्वीट के बाद लोगों ने एक बार फिर आमिर खान को सुनाना शुरू कर दिया।
इससे पहले भी किया था ट्वीट
So I have been proven right in classifying Aamir Khan as one of the 3 Khan Musketeers?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 17, 2020
वहीं आपको बता दें कि इससे पहले भी जब आमिर खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तो स्वामी ने एक और ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा,' तो आखिरकार आमिर खान के बारे में मैं सही साबित हुआ। आमिर खान भी उन तीन खान सिपाहियों में से एक हैं।' उस समय भी स्वामी का यह ट्वीट वायरल हो गया था।