दुल्हन की एंट्री को शानदार बना देंगी ये 'Phoolon Ki Chaadar'

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 04:20 PM (IST)

शादी के पल बहुत हसीन होते हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए बहुत दिन पहले ही लोग तैयारियां करनी शुरू हो जाते हैं। आउटफिट्स को लेकर डैकोरेशन सब कुछ बहुत अलग तरीके से प्लान किया जाता है। जिस तरह के कपड़ों का फैशन बदल रहा है उसी तरह सजावट के रंगों-ढंगों में भी बदलाव आना शुरू हो गया है। पहले शर्माती हुई दुल्हन को साधारण तरीके से उसकी बहनें या सहेलिया जयमाला के स्टेज पर लाती थीं लेकिन आजकल तो दुल्हन की एंट्री भी बहुत शानदार तरीके की जाती है। दुल्हन भी इसे खूब एंज्वाय करती है।  

PunjabKesari
लड़की के भाई और दूसरे रिश्तेदार फूलों से बनी खूबसूरत चादर को दुल्हन के सिर पर ओढते हुए स्टेज पर लाते हैं। इसमें सफेद,गुलाबी,लाल आदि तरह-तरह के फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। मोंगरे और गुलाब के फूल इसे और भी ज्यादा ग्रेस देते हैं। 
फूलों की चादर के अलावा कलीरे,फुल्कारी का दुपट्टा,जालदार चादर  भी इस एंट्री में बहुत अच्छा लगता है। जो दूल्हन की एंट्री को पहले से भी खास बना देता है। 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

Photography: coolBluez


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static