आप भी हैं Foot Mehndi की शौकीन तो यहां से लीजिए ट्रेंडी डिजाइन्स

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 04:51 PM (IST)

शादियां का सीजन जोरो-शोरो से चल रहा है, ऐसे में लोगों में मेहंदी लगवाने का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है। मगर आजकल के समय में मेहंदी ना केवल दुल्हन शादी के दिन लगवाती है बल्कि अन्य ओकेजन या फेस्टिवल पर भी लड़कियां पैरों पर मेहंदी लगाने का शौंक रखने लगी हैं। मगर आजकल यूनिक डिजाइन्स ज्यादा चलन में हैं जिसके लिए लड़कियां इंटरनेट पर मेहंदी डिजाइन्स सर्च करती हैं। वैसे तो इंटरनेट पर आपको मेहंदी के ढेरों डिजाइन्स मिल जाएंगे लेकिन ट्रेंडी डिजाइन्स ढूंढ पाना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर आप भी फुट मेहंदी की शौकीन हैं तो बता दें कि इन दिनों भारी-भरक मेहंदी डिजाइन्स के बजाएं सिंपल मेहंदी ज्यादा पसंद की जा रही हैं। तो चलिए देखते यूनिक मेहंदी डिजाइन्स।

PunjabKesari

सिंपल मेहंदी के यूनिक डिजाइन्स 

मॉडर्न लड़कियां मेहंदी लगाना तो पसंद करती है लेकिन ज्यादा हैवी नहीं। आजकल लड़कियां लाइट डिजाइन्स को ज्यादा अहमियत देती हैं। लाइट मेहंदी डिजाइन्स काफी यूनिक भी लगते है। साथ ही छोटे-मोटे फेस्टिवल व फंक्शन में मेहंदी के हल्के डिजाइन्स ही बेस्ट ऑप्शन है। इसलिए आप मेहंदी के ये डिजाइन्स चूज कर सकती हैं। 

PunjabKesari

Picture Credit: Candid Wedding Stories 

PunjabKesari

मेहंदी का यह डिजाइन्स भी काफी सिंपल है। 

PunjabKesari

स्पेस छोड़कर बना यह मेहंदी डिजाइन्स लड़कियां छोटे फंक्सन पर ट्राई कर सकती है। 

PunjabKesari

अरेबियन मेहंदी का यह डिजाइन्स भी काफी यूनिक हैं जो लड़कियों के लिए बेस्ट है। 

PunjabKesari

Picture Credit: Mehnedi By PAV

अगर हल्का सा डिजाइन डालना चाहती हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari

Picture Credit: Henna By Divya 

यह मेहंदी देखने में तो यूनिक है लेकिन बनाने में भी काफी आसान है। 

PunjabKesari

अगर आर कुछ हटके चाहती हैं तो यूं मोटिफ मेहंदी डिजाइन्स ट्राई कर सकती है। 

PunjabKesari

यूनिक डिजाइन में आप पिकॉक मोटिफ मेहंदी भी चूज कर सकती है। 

PunjabKesari

गोल मोटिफ वाली यह मेहंदी भी लड़कियां ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

आसान व यूनिक में आप जालीदार डिजाइन भी चूज कर सकती हैं। 

पैरों के लिए हैवी मेहंदी डिजाइन्स

दुल्हन के लिए हैवी मेहंदी डिजाइन्स ज्यादा बेस्ट रहते हैं क्योंकि एक ही मौका होता है जब हम अपनी पैरों-हाथों को मेहंदी रंगते है। इसलिए हैवी व भारी-भरकम मेहंदी डिजाइन्स बेस्ट है। तो चलिए देखते है कुछ यूनिक फुल मेहंदी डिजाइन्स। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static