स्कूल में भूकंप के दौरान छात्र ने नहीं छोड़ा अपाहिज दोस्त का साथ, वीडियो ने जीता सबका दिल

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 01:01 PM (IST)

नारी डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र ने अपने दोस्त के लिए जो किया, वो लाखों लोगों का दिल जीत रहा है। ये वीडियो एक क्लासरूम का है, जहां भूकंप के झटकों के बीच एक छात्र अपने दिव्यांग (शारीरिक रूप से अक्षम) दोस्त को अपनी पीठ पर उठाकर बाहर सुरक्षित स्थान तक ले जाता है। इस बच्चे का यह निस्वार्थ भाव और साहस आज इंटरनेट पर सबके लिए प्रेरणा बन चुका है।

जब सब अपनी जान बचाने में लगे थे, तब इस बच्चे ने दिखाई इंसानियत

इस वीडियो को ट्विटर (अब X) पर @Brink_Thinker नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, "जब हर कोई अपनी जान की फिक्र में भाग रहा था, तब इस बच्चे ने रुक कर अपने दिव्यांग दोस्त को उठाया और सुरक्षित बाहर ले गया।" वीडियो पोस्ट किए जाने के दो ही दिनों के भीतर इसे लगभग 66 हजार बार देखा गया है। हर कोई इस छात्र के साहस और दोस्ती की मिसाल को सलाम कर रहा है।

जब सब अपनी जान बचाने में लगे थे, तब इस बच्चे ने दिखाई इंसानियत

इस वीडियो को ट्विटर (अब X) पर @Brink_Thinker नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, "जब हर कोई अपनी जान की फिक्र में भाग रहा था, तब इस बच्चे ने रुक कर अपने दिव्यांग दोस्त को उठाया और सुरक्षित बाहर ले गया।" वीडियो पोस्ट किए जाने के दो ही दिनों के भीतर इसे लगभग 66 हजार बार देखा गया है। हर कोई इस छात्र के साहस और दोस्ती की मिसाल को सलाम कर रहा है।

ये भी पढ़े: समय रैना के कमबैक पर बोले रणवीर अल्लाहबादिया कहा- जल्द ही वापसी

क्लासरूम में मची अफरा-तफरी, लेकिन एक दोस्त नहीं भूला दोस्ती का फर्ज

वीडियो की शुरुआत में क्लासरूम में सब कुछ सामान्य दिख रहा है। बच्चे अपनी जगह पर बैठे हुए हैं। तभी अचानक भूकंप के झटके शुरू होते हैं। जैसे ही झटके आते हैं, क्लास में अफरा-तफरी मच जाती है और सभी बच्चे अपनी-अपनी जान बचाने के लिए बाहर भागने लगते हैं। लेकिन इसी दौरान एक बच्चा रुकता है। वह पीछे मुड़कर देखता है और अपने दिव्यांग दोस्त के पास जाता है जो खुद से भागने की स्थिति में नहीं होता। बिना एक पल गंवाए, वह उसे अपनी पीठ पर उठाता है और दोनों मिलकर बाहर सुरक्षित जगह की ओर बढ़ते हैं।

वीडियो कहां का है, ये अभी तक पता नहीं चला

इस वीडियो को लेकर यह साफ नहीं हो पाया है कि यह किस देश या शहर का है, और न ही इसकी तारीख पता चली है। लेकिन यह तय है कि यह वीडियो इंसानियत और दोस्ती की सबसे बड़ी मिसाल बन चुका है।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी खूब तारीफ

इस वीडियो को देखकर हजारों लोग भावुक हो गए हैं और इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोगों ने दिल से अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूज़र ने लिखा – "वाह! बहुत ही अद्भुत!!" एक और यूजर ने लिखा – "यह बच्चा हीरो है। ऐसे बच्चों की परवरिश बहुत अच्छे से हुई होती है।"

इस वीडियो से यह सिखने को मिलता है कि जब भी हम किसी संकट में हों, तो सिर्फ खुद को नहीं, बल्कि दूसरों की भी मदद करनी चाहिए। एक छात्र ने अपने छोटे से कार्य से यह दिखा दिया कि इंसानियत अब भी जिंदा है, और सच्ची दोस्ती किसी भी आपदा से बड़ी होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static