मेरा सौभाग्य जो मैं महाकुंभ पहुंची, Hema Malini से लेकर द ग्रेट खली तक सितारों ने लगाई आस्था की डुबकी"
punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 08:12 PM (IST)
नारी डेस्क: प्रयागराज में हो रहे सबसे बड़े धार्मिक समारोह महाकुंभ मेले में दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। शाही स्नान के लिए आम से लेकर वीआईपी लोग पहुंच रहे हैं। भक्तगण संगम में पवित्र स्नान कर अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं। इस धार्मिक मेले में आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी भाग ले रहे हैं। हेमा मालिनी, अनिल अंबानी, अनुपम खैर, भाग्यश्री, रैमो डिसूजा , पूनम पांडे, हिमांश कोहली, मिलिंद सोमन और अब द ग्रेट खली ने भी आस्था की डुबकी लगाई। ग्रेट खल्ली की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग उन्हें स्नातनी खली कह रहे हैं।
हेमा मालिनी भी पहुंची महाकुंभ आस्था की डुबकी लगाने कहा "मेरा सौभाग्य जो मुझे यहाँ स्नान करने का अवसर मिला’
अनुपम खैर ने भी महाकुंभ जाकर लगाई आस्था की डुबकी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा "महाकुंभ में गंगा स्नान करके जीवन सफल हुआ !! पहली बार उस स्थान पर पहुँच के मंत्र उच्चारण किए जहाँ माँ गंगा, जमुना जी और सरस्वती जी का संगम होता है! प्रार्थना करते करते अश्रु स्वयं ही आँखो से बहने लगे"।
पूनम पांडे ने किया गंगा में महाकुंभ स्नान, कहा- मेरे सारे पाप धुल गए।
ग्रेट खली पहुँचे महाकुंभ , आस्था की डुबकी लगाई
मौनी अमावस्या पर दुनिया भर से लोग संगम तट पर शाही स्नान करने पहुंचे थे। महाकुंभ का यह समारोह दुनिया का सबसे बड़ा समागम है, जहां देशी क्या विदेशी क्या, साधु-संत और आम लोग, सब आस्था की डूबकी लगाा रहे हैं। 144 साल बाद आए इस महा महाकुंभ की पूरी दुनियाभर में चर्चा हो रही है।