अब्राहम से लेकर तैमूर तक बेहद महंगे स्कूलों में पढ़ते हैं स्टार किड्स
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 01:42 PM (IST)
भारतीय अक्सर बॉलीवुड के झिलमिलाते सितारों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। वह कहा रहते हैं ? कैसे जीते हैं ? और उनके बच्चे किस स्कूल में पढ़ते हैं? ये सवाल हर किसी के मन में उठता रहता है। बता दें कि ज़्यादातर स्टार्स किड्स नीता अंबानी की धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं। चलिए आज जानते हैं बड़े-बड़े सुपरस्टार के बच्चों के स्कूलों के बारे में।
आराध्या बच्चन
स्टारकिड्स की लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की लाडली बेटी आराध्या का जो धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं। आराध्या शुरू से ही इसी स्कूल में पढ़ रही हैं और कई बार उनकी स्कूल यूनिफॉर्म में तस्वीरें सामने आ चुकी है।
अब्राहम खान
शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अब्राहम भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में ही पढ़ते हैं। अब्राहम की स्कूलिंग भी शुरुआत यहीं से हुई है। बताया जाता है कि शाहरुख के दोनों बड़े बच्चे भी इसी स्कूल से पढ़े हैं।
तैमूर अली खान
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान के लाडला बेटे तैमूर भी 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' में पढ़ेंगे। सैफ का कहना है कि वह कुछ सालों बाद तैमूर को पढ़ने के लिए लंदन बोर्डिंग स्कूल भेज देंगे।
रायसा पांडे
चंकी पांडे की छोटी बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे की बहन रायसा पांडे भी धीरूभाई अंबानी के स्कूल में ही पढ़ती हैं। सोशल मीडिया से दूर रहने वाली रायसा फिलहाल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं। वह फुटबॉल और थाई बॉक्सिंग जैसे स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखती हैं।
नितारा
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटी नितारा जुहू स्थित इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल में पढ़ती है। उनके बड़े भाई आरव भी इस स्कूल में पढ़ चुके हैं।
रेहान और रिदान
ऋतिक रोशन और सुजैन खान के दोनों बेटे रेहान और रिदान भी 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' में ही पढ़ते हैं।
अन्या, दीवा और जार
बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर फराह खान के तीनों बच्चे अन्या, दीवा और जार कुंदर भी 'धीरूभाई अंबानी स्कूल' में ही पढ़ते हैं। अये तीनों बच्चे एक साथ एक ही स्कूल में पढ़ते हैं।
धीरूभाई अंबानी स्कूल की क्या है खासियत
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल'मुंबई का सबसे बड़ा और फेमस स्कूल है. जिसकी स्थापना मुकेश अंबानी की वाइफ नीता ने साल 2003 में की थी। ये स्कूल तमाम सेलिब्रिटीज का पसंदीदा स्कूल है, जिसमें वह अपने बच्चों को पढ़ाते हैं। सभी सुविधाओं से लैस इस स्कूल में पढ़ने वालो बच्चों की कुल संख्या लगभग 1,075 है। बताया जाता है कि, इस स्कूल की सालाना फीस लाखों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूल में LKG से लेकर 7th क्लास तक की फीस 1 लाख 70 हजार रुपये तक है।