श्रीदेवी की बेस्ट साड़ियों का क्लैक्शन, जो आपको खूब आएंगी पसंद
punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 04:08 PM (IST)
बॉलीवुड की खूबसूरत और टेलेंटेड एक्ट्रेस श्रीदेवी भले आज हमारे बीच ना हो लेकिन उनकी यादें सबके दिलों में हमेशा से जिंदा रही हैं। बेशक श्रीदेवी 90 के दश्क की एक्ट्रेस थी लेकिन वो अपने स्टाइल से टॉप की हीरोइनों को टक्कर देती थीं। लोगों को ना सिर्फ उनका फिल्मों में चुलबुला अंदाज पसंद था बल्कि वो एक फैशन दीवा भी साबित हुई थी। उनका ड्रेसिंग सेंस महिलाओं को खूब इंस्पायर्ड करता था। जहां तक बात उनके ट्रेडीशनल स्टाइल की करें तो अगर उन्हें साड़ी क्वीन कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा।
आइवरी कलर की साड़ी में श्रीदेवी।
सिपंल प्रिटेट साड़ी को भी स्टाइल से कैरी करती थी श्रीदेवी।
ब्लू प्रिटेंड साड़ी
नेवी ब्लू विद गोल्डन गोट्टा पट्टी वर्क साड़ी में श्रीदेवी का रॉयल लुक।
फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी और नेट पल्लू में श्रीदेवी का स्टनिंग लुक।
फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में श्रीदेवी का एलीगेंट लुक।
सिल्क गोट्टा पट्टी वर्क साड़ी।
शियर नेट फैब्रिक साड़ी में श्रीदेवी का स्टनिंग लुक।
बनारसी सिल्क साड़ी में श्रीदेवी का ग्लैमरस लुक।