1 स्पेशल फेस मास्क जो दूर करेगा स्किन की इंफेक्शन

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 02:09 PM (IST)

हर लड़की बेदाग और चांद सा चमकता चेहरा चाहती है। मगर खराब वातावरण के चलते लड़कियों को आजकल कई तरह की स्किन प्रॉब्लमस फेस करनी पड़ती हैं। मगर इन सबके चलते सबसे बड़ी प्रॉबल्मस स्किन एलर्जी व इंफेक्शन होती है। आज हम आपको एक ऐसे आर्युवेदिक फेस मास्क के बारे में बताएंगे जो न केवल आपके चेहरे को बेदाग बनाएगा साथ ही स्किन को पोषित करने का भी काम करेगा। आइए जानते हैं कैसे...

कैमोमाइल बादाम मास्क

आयुर्वेद के खजाने में ग्रीन-टी और लेमन-टी के अलावा कैमोमाइल-टी भी मौजूद है। कैमोमाइल में त्वचा को साफ करने के महत्वपूर्ण गुण पाए जाते हैं इसलिए इसका इस्तेमाल त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होता है। कैमोमाइल फेस पैक में मौजूद जड़ी-बूटियां स्किन इंफेक्शन से होने वाले मुहांसों के निशान कम करने में मदद करती हैं। यह एक ऐसा फेस पैक है जो मुहांसों और ब्लैकहेड्स को जड़ से खत्म करने के लिए बना है। 

Image result for chamomile tea,nari

आइए अब जानते हैं इसे बनाने का तरीका...

सामग्री:

-कैमोमाइल चाय पत्ती
-1 बड़ा चम्मच ओट्स
-2 बड़े चम्मच शहद
-2 से 3 बूंद बादाम का तेल

Related image,nari

मास्क बनाने का तरीका...

-इस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में आप 1 चम्मच कैमोमाइल चाय पत्ती लें।
-उसमें शहद, ओट्स और बादाम का तेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। 
-इसे पेस्ट को चेहरे पर 10-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
-पैक सूखने के बाद सादे पानी के साथ चेहरा धो लें। 

नोट: रात को सोने से पहले इस मास्क को इस्तेमाल करें। मास्क लगाने के बाद चेहरे को मॉइस्चराइज करना मत भूलें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Recommended News

Related News

static