ब्रेकफास्ट में चाहिए कुछ नया तो इस बार ट्राई करें सूजी वेज टिक्का
punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 12:31 PM (IST)

सर्दियों के मौसम में अगर ब्रेकफास्ट में कोई स्पेशल और चटपटी चीज मिल जाए तो सारा दिन और भी स्पेशल बन जाता है। खासकर अगर आप डेली-डेली एक ही चीज खाकर बोर हो गए हैं तो इस बार कुछ नया बनाकर खा सकते हैं। सूजी वेज टिक्का आप ब्रेकफास्ट में बनाकर खा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी के बारे में...
सामग्री
रवा - 1/2 कप
बेसन - 1/4 कप
दही - 1/2 कप
गाजर - 1/2 कप
शिमला मिर्च - 1 कप
प्याज - 1
जीरा - 1 चम्मच
हरी मिर्च - 1
नमक - स्वादअनुसार
हींग - 1 चम्मच
काली मिर्च - 1 चम्मच
हल्दी पाउडर - 1 चम्मच
रिफाइंड तेल - जरुरतअनुसार
पानी - 1 कप
पाव भाजी मसाला - 1 चम्मच
बनाने की विधि
1. सबसे पहले कढ़ाई में पानी डालकर उबालें और इसमें सूजी डालकर पका लें।
2. रवा पकने के बाद इसमें नमक, जीरा, लाल मिर्च पाउडर डालें।
3. मिश्रण को अच्छे से पकने दें फिर इसमें कटा हुआ प्याज और टमाटर डाल दें।
4. प्याज और टमाटर मिक्स होने के बाद इसमें शिमला मिर्च, हरी मिर्च, पाव भाजी मसाला डालकर अच्छे से मिलाएं।
5. सारी चीजों को पकने दें और फिर मिश्रण को प्लेट में डालकर बराबर से फैला दें।
6. जैसे मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे छोटे-छोटे पीसों में काट लें।
7. एक पैन में तेल डालें और ब्राउन होने तक गर्म कर लें।
8. मिश्रण में पीस डालकर फ्राई करें। इसके बाद दोनों तरफ से टिक्कों को सुनहरा होने तक पका लें।
9. जैसे टिक्का पककर तैयार हो जाए तो प्लेट में डालकर चटनी के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी

VIDEO: आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर खाक, अनाज के साथ गृहस्ती के सामान जलकर राख

सीहोर : युवक की नृशंस हत्या, कुल्हाड़ी से शरीर के किए कई टुकड़े, वीडियो आया सामने