यारों के यार सोनू सूद ने दिया फैन को सरप्राइज, फूड स्टॉल पहुंचकर की कुकिंग और खाए फ्राइड राइस
punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 01:35 PM (IST)
अपने अभिनय से ज्यादा अब सोनू सूद अपनी दरियादिली के लिए पहचाने जाने लगे हैं। उन्होंने इस कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को घर भेजकर और उन्हें नई जिंदगी देकर लोगों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। अभी तक तो उन्हें रील लाइफ में विलन के रूप में देखा जाता था लेकिन अब वह लोगों के लिए रियल में किसी हीरो से कम नहीं हैं। वह न सिर्फ लोगों की मदद कर रहे हैं बल्कि सोनू सूद तो अपने फैंस को सरप्राइज देने में भी पीछे नहीं हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ।
क्रिसमस पर पहुंचे फैन के फूड स्टॉल पर
दरअसल हाल ही में सोनू सूद की सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह फैन के फूड स्टॉल पर जाकर उन्हें सरप्राइज देते हैं। इसकी कुछ तस्वीरें भी लोगों ने शेयर की हैं।
Real Hero @SonuSood surprises his fan by visiting his Fast Food Centre at Begumpet, #Hyderabad on the eve of #Christmas
— Harishsayz (@sayzharish) December 25, 2020
Great gesture by #SonuSood#Christmas2020 #SonuSoodRealHero pic.twitter.com/XEtY9l4REQ
एक्टर के नाम पर रखा है फूड स्टॉल का नाम
आपको बता दें कि सोनू सूद के फैन ने उनके नाम पर ही इस स्टॉल का नाम रखा है उन्होने इसका नाम 'लक्ष्मी सोनू सूद फास्ट फूड सेंटर' रखा है। हाल ही में क्रिसमस के मौके पर एक्टर हैदराबाद गए और उन्होंने अपने फैन को सरप्राइज दिया जिसके बाद सोनू को देखकर फैन अनिल उनके पैरों पर गिर पड़े। चलिए आपको एक्टर का वो वायरल वीडियो दिखाते हैं।
एक्टर ने की कुकिंग
REAL HERO for a REASON❣️🙏@SonuSood Sir surprises a food stall owner Anil, who has named his fast food center as "Laxmi Sonu Sood Fast Food Centre " at #Begumpet
— SONU SOOD FC INDIA🇮🇳 (@FcSonuSood) December 25, 2020
Kudos to you @SonuSood Sir Garu for your great gesture. #SonuSood #SonuSoodSuperHero #ForFans #SonuSoodRealHero pic.twitter.com/A3sF5LA4TG
वायरल वीडियो में सोनू सूद कुकिंग करते दिखाई दे रहे हैं वहीं उन्होंने इस फूड स्टॉल से फ्राइड राइस और मंचूरियन भी खाया।
लगातार प्यार दे रहे लोग
आपको बता दें कि सोनू सूद न सिर्फ मदद के लिए बल्कि वह अपने फैंस के साथ खास बॉन्ड भी शेयर करते हैं और यही वजह है कि उन्हें लगातार लोगों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है। वह बहुत से लोगों को नई जिंदगी दे चुके हैं और कईं लोगों की आर्थिक मदद भी कर चुके हैं और यह मदद उनकी आज भी जारी है।