युवक ने दुर्घटना में खो दिया एक पैर, मदद के लिए आगे आए सोनू सूद
punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 05:46 PM (IST)
एक्टर सोनू सूद हमेशा ही लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं। इस कोरोना काल में उन्होंने मजदूरों की निस्वार्थ होकर सेवा की। वहीं उनकी इस मदद का सिलसिला अभी भी जारी है। कोई भी उनसे अगर मदद की मांग करता है तो सोनू सूद कभी भी मदद के लिए पीछे नहीं हटते हैं। वहीं हाल ही में एक बार फिर सोनू सूद ने अपनी दरियादिली दिखा दी है।
युवक ने मांगी मदद
@GovindAgarwal_ @SonuSood @SonuSood Hi Sonu sood sir my is dineshmanikanta & I'm 20 years old. I really need your help sir because i had accident i lost my left leg above knee. Doctors said for the artificial leg will upto 7 lakh rupees. My parents are working as tailors. Plz sir pic.twitter.com/dgHzWp4DFp
— Dineshmanikanta (@Dineshmanikan10) September 17, 2020
दरअसल हाल ही में एक 20 साल के युवक ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा ,' सोनू सूद सर मेरा नाम दिनेश मनिकांता है और मैं 20 साल का हूं। मुझे सच में आपकी मदद की जरूरत है क्योंकि एक्सिडेंट के चलते मैंने घुटने के ऊपर से अपना बायां पैर गंवा दिया है। डॉक्टर्स ने कहा है कि आर्टिफिशियल पैर में 7 लाख रुपये तक का खर्चा आएगा। मेरे पैरंट्स टेलर हैं। प्लीज सर।'
मदद के लिए आगे आए सोनू सूद
इसका जवाब देते हुए सोनू ने लिखा, 'आपको इसी हफ्ते नया पैर मिलने जा रहा है, अपने माता-पिता को बता दीजिए।' सोनू सूद का यह ट्वीट अब जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनके इस कदम की सहारना कर रहे हैं।
इससे पहले भी कर चुके हैं मदद
You are getting a new leg this week, inform your parents . 🙏 https://t.co/umV1hMOh23
— sonu sood (@SonuSood) September 18, 2020
आपको बता दें कि यह कोई पहली दफा नहीं है कि सोनू सूद ने मदद की हो बल्कि इससे पहले भी वह मदद का हाथ आगे बढ़ा चुके हैं। इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने बच्चों के लिए स्कॉलरशिप देने का भी एक कार्यक्रम भी शुरू किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।