BTFW2018: शिमरी शॉर्ट ड्रैस में सोनाक्षी ने रैंप पर बिखेरे जलवे
punjabkesari.in Saturday, Mar 31, 2018 - 10:39 AM (IST)

मुंबई में बॉम्बे टाईम्स फैशन वीक 2018 का आयोजन किया गया। यह फैशन वीक तीन दिन तक चलेगा। फैशन शो के पहले दिन कई बॉलीवुड सेलेब्स रैंप पर उतरे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने डिजाइनर नंदिता महतानी के लिए रैंप वॉक की। इस दौरान उन्होंने शिमरी गोल्डन ड्रैस वियर की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। ज्वैलरी की बात करें तो सोनाक्षी ने अपने आउटफिट के साथ गोल्डन बालियां पहनी थी। मिनिमम मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल सोनाक्षी के लुक को पूरा कर रहे थे।
नंदिता महतानी की कलैक्शन में मिड लेंथ ड्रेसेस और स्कर्ट्स शामिल थे। इसके अलावा उनकी कलैक्शन में ग्रे, गोल्डन और बेबी पिंक कलर का बखूबी इस्तेमाल किया गया था।