शर्मनाक! शराब के लिए मां ने नहीं दिए पैसे तो कलयुगी बेटे ने धड़ से अलग कर दिया सिर
punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 01:43 PM (IST)
'नशा' एक ऐसी आदत एक ऐसी लत जो हंसते खेलते परिवार को तबाह कर देती है। आज इसी नशे की वजह से न जाने कितने परिवारों के चिराग बुझ गए हैं। इस लत का शिकार होने वाले लोग इंसानियत भूल जाते हैं और अपने ही परिवार के दुश्मन बन जाते हैं। हाल ही में तेलंगाना से एक ऐसी ही दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक बेटे पर ऐसी नशे की लत सवार हुई कि उसने अपनी मां की ही हत्या कर डाली।
यह घटना तेलंगाना के नागारकुर्नूल ज़िले के एक गांव की है। जहां जब बुजुर्ग मां ने बेटे को शराब के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया तो उसने गुस्से में अपनी मां का सिर ही काट डाला।
अपनी मां की जान का दुश्मन बने बेटे की हैवानियत यहीं नहीं रूकी बल्कि वह कटे सिर के साथ मौके से वहां से फरार हो गया। इसकी खबर तब मिली जब महिला का बड़ा बेटा उन्हें ढूंढ रहा था और फिर उसे मां का सिर्फ धड़ मिला। जिसके बाद जल्द पुलिस को इसकी सूचना दी गई। खबरों की मानें तो एक टैंक के पास महिला का सिर बरामद किया गया। आरोपी के बड़े भाई की शिकायत पर यह मामला दर्ज कर लिया गया है।