बचपन की कुछ यादें, जो भाई-बहन कभी नहीं भूल पाते

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 02:16 PM (IST)

भाई-बहन का प्यार बचपन से लेकर बड़े होने तक कभी भी कम नहीं होता। ये दोनों कभी भी एक-दूसरे को दुखी नहीं देख सकते। यह रिश्ता बहुत ही अनोखा होता है। इस रिश्ते में जितनी ज्यादा नोंक-झोंक, एक-दूसरे पर खीझना, चिल्लाना होता है, उतना ही ज्यादा  प्यार और दुलार भी होता है। शादी के बाद भी बहन को अपने ससुराल घर में होते हुए भी अपने भाई की चिंता सताती रहती है। वह अपने बचपन की बातों, छोटी-छोटी लड़ाई झगड़ो को कभी भूल नहीं पाती। आज हम आपके इस प्यारे से रिश्ते की कुछ ऐसे लम्हें बताने जा रहें है, जिन्हें आप कभी भी नहीं भूल सकते और केवल भाई-बहन ही समझ सकते है।



1. बचपन में रिमोट से लेकर अपने खिलौनों की कमरे में जगह बनाने के लिए बहुत झगड़े होते हैं। जिसे कोई भी नहीं भूल पाता। 

2. जब कभी किसी गलती के कारण पेरेंटस से किसी एक को डांट पड़ती हो और पेंरेंटस के जाने के बाद दूसरे से बदला लेने का मौका ढूंढना।

3. डांट पड़ते समय एक-दूसरे को चिढ़ाने के लिए कुछ अजीब तरह के मुंह बनाने।



4. भाई कभी अपने मौके फायदा उठाना नहीं भूलते क्योंकि वही जानता होता है कि उसकी बहन को किन-किन चीजों से डर लगता है और यह शैतानी तो शादी के बाद भी छोड़ता।

5. यह दर्द सिर्फ भाई ही समझ सकता है, जिसकी बहन ने उसे लड़की बनाने के लिए उसके नाखुनों पर नेलपेंट और उसकी चोटी बनाने की कोशिश की होगी।

6. भाई खेल-खेल में अपनी बहन से पापा को लगाई पुरानी शिकायत का बदला लेने का मौका नहीं छोड़ते।

7. भाई कितना भी झगड़ालू क्यों न हो लेकिन वह  अपनी बहन को अकेली नहीं छोड़ता क्योंकि वह उसकी जिम्मेदारी को समझता है। 
 

Punjab Kesari

Related News

भाई-बहन होने के बाद भी सुभद्रा और अर्जुन ने किया था विवाह, भगवान कृष्ण ने क्यों होने दिया ऐसा ?

Vijayta Pandit ने कराया Shahrukh Khan को भूला वादा याद, कहा-मेरे मरते पति से किया था Promise

परिणीति चोपड़ा काे अचानक आई Sushant की याद, कभी कहा था- नहीं करूंगी इस टीवी एक्टर के साथ काम

अगर आपको श्राद्ध तिथि याद नहीं है, तो इस दिन कर सकते हैं श्राद्ध, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

बच्चेदानी में कोई भी समस्या होने पर दिखते हैं ये लक्षण, भूलकर भी न करें इगनोर

इन सब्जियों को भूलकर भी कच्चा नहीं खाना चाहिए, हो सकती हैं ये गंभीर समस्या

बच्चों में नींद और भूख की कमी पांडा सिंड्रोम का संकेत हो सकती है, नज़रअंदाज़ करने की भूल न करें

फूड क्रेविंग और फूड एडिक्शन को भूख समझने की भूल न करें, दोनों में है ये खास अंतर

हाई बीपी की शिकायत है? नाश्ते में भूल से भी ना खाएं ये चार चीजें

हर शुक्रवार करें ये 5 काम, जीवन में कभी नहीं रहेगी धन कमी