संभल जाए अगर आप भी पीते हैं शराब के साथ सिगरेट

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 01:26 PM (IST)

हाल ही में हुए एक शोध में पाया गया है कि शराब और धूम्रपान जैसी लतों के शिकार किशोरों की धमनियां कम उम्र में ही कठोर होने लगती हैं। इससे उनमें दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।

PunjabKesari

यूरोपीय हार्ट पत्रिका में छपे शोध के परिणामों के अनुसार सिगरेट और शराब का सेवन एक साथ सेवन इसे अलग-अलग सेवन से ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। शोधकर्ताओं ने 2004 ऍर 2008 के बीच 5 साल की अवधि में 1.266 किशोरों पर यह अध्ययन किया।

PunjabKesari

सूत्रों के अनुसार, वयस्कों की तुलना में किशोरों में धमनियों की इस तरह की परेशानी की खबरें ज्यागा आ रही हैं। यह शोध 13 से 17 वर्ष की उम्र के किशोरों की धूम्रपान की आदतों पर किया गया था। इसमें यांत्रिक रूप से धमनियों में नब्ज की बढ़ी गति को मापा गया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static