मानसून में ऐसे करें ब्यूटी केयर, न फेस होगा ऑयली और न स्किन रहेगी डल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 11:28 AM (IST)

मानसून में बाकी मौसम के मुकाबले स्किन केयर की खास जरूरत पड़ती है। बरसात के इस मौसम में कभी स्किन ऑयली तो कभी डल दिखाई देती है। इन समस्याओं से राहत पाने के लिए घरेलू नुस्खे बहुत कारगर है। जिससे न तो ज्यादा खर्च होता है और न ही किसी तरह का साइड इफैक्ट। आप भी अपनी त्वचा से संबंधित समस्याओं से राहत पाना चाहते है तो कुछ घरेलू फेस मास्क आपके काम आ सकते हैं। 

 

1. झुर्रियां हटाएं
झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए 1 टेबलस्पून दही,1 टीस्पून कॉफी और 1 टीस्पून शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 

PunjabKesari

2. नेचुरल ग्लो रखें बरकरार 
 नेचुरल ग्लो के लिए बेसन,हल्दी,नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें। 

PunjabKesari

3. मुंहासों की छुट्टी
पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी, लौंग का पेस्ट,चंदन पाउडर और नीम का पेस्ट मिक्स करके लगाएं। 

PunjabKesari

4.पोर्स होगे क्लीन
 बादाम का पेस्ट और शहद मिक्स करके फेस स्क्रब करें इससे पोर्स क्लीन हो जाते हैं। 
 

PunjabKesari

5. ऑयली स्किन से छुटकारा 
ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Recommended News

Related News

static