गेंदे का फूल दूर करेगा ढेरों स्किन प्रॉब्लम
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 02:26 PM (IST)
गेंदे के फूलों का इस्तेमाल आमतौर पर पूजा-पाठ और घर को सजाने के लिए किया जाता है लेकिन क्या आप जानते है? ये अच्छी महक देने के साथ स्किन की कई प्रॉब्लम को दूर करने में भी फायदेमंद होता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल आदि गुण पाए जाते है जो त्वचा को निखारने के साथ पिंपल्स, झुर्रियों आदि से राहत दिलाने में मदद करते है। तो चलिए बात करते है गेंदे के फूलों से मिलने वाले विभिन्न फायदो के बारे...
ऑयली स्किन के लिए
गेंदे के फूल में पाए जाने पोषक तत्व स्किन पर जमा एक्सट्रा ऑयल को रिमूव करने में मदद करता है। इसके लिए 1 कप गर्म पानी में गेंदे के फूलों की पंखुड़ियों को 10 मिनट के लिए भिगो कर रख दें। बाद में इसे छननी से छान कर पानी को अलग कर लें। तैयार पानी को रूई से अपने चेहरे को रोजाना साफ करें। यह नैचुरल स्किन टोनर के रूप में काम करते हुए चेहरे की अच्छी से सफाई करेगा। साथ ही चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बे, झाइयों-झुर्रियों से भी राहत मिलती है।
मस्सों को करें दूर
गेंदे के फूल स्किन पर होने वाले मस्से को आसानी से दूर करने में मदद करते है। इसके लिए गेंदे के फूलों की कुछ पंखुड़ियों को पीस कर स्मूद सा पेस्ट तैयार करें। इसे 15 दिनों कर लगातार मस्सों पर लगाए। ऐसा करने से जल्द आपको इससे छुटकारा मिल जाएगा।
चोट या घाव साफ करने के लिए
इसमें मौजूद एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण इसके पानी को छोटी-मोटी चोट और घाव को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका पानी या पेस्ट से चोट के जल्दी ठीक होने और नए टिशूज लाने में मदद मिलती है। साथ ही स्किन इंफेक्शन होने का खतरा भी कम होता है।
पाचन तंत्र होता है मजबूत
1 कप पानी को उबाल कर उसमें गेंदे के फूलों की पंखुड़ियों को डालकर 5 मिनट के लिए ढक दें। तय समय के बाद इसे छान लें और तैयार चाय का सेवन करें। इससे पाचन तंत्र मजबूत होने के साथ पेट से जुड़ी समस्याओं एसिडिटी, कब्ज, दर्द, अपच आदि से राहत मिलती है।
बालों के लिए फायदेमंद
शैंपू करने के बाद इसकी पंखुड़ियों से बनी चाय से बाल धोने से बालों की कई समस्याओं से राहत मिलती हैं। यह डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाकर बालों को सिल्की- स्मूद और शाईनी करने में मदद करता है। 2-3 बार इसे यूज करने से ही आपको अपने बालों में फर्क नजर आएगा।
आंखों की सूजन
इसकी पंखुड़ियों का तैयार पेस्ट आंखों के नीचे होने वाली सूजन को कम करने में फायदेमंद होता है।
बेहतर स्किन टोन के लिए
रोजाना इसके पानी से चेहरे को साफ करने से स्किन साफ और ग्लोइंग होती है।