बेटे के लिए दर-दर भटक रहे सिद्धू के माता- पिता, आखिर कब मिलेगा मूसेवाला को इंसाफ?
punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 04:00 PM (IST)
गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने पंजाब विधानसभा परिसर के बाहर, अपने बेटे के लिए न्याय की मांग करते हुए धरना दिया और कहा कि मामले को आगे बढ़ाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके पिता बलकौर सिंह का कहना है कि उनके बेटे की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता अब भी फरार हैं।
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की भी मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि मामले को आगे बढ़ाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। सिंह और उनकी पत्नी चरण कौर ने हाथ में तख्तियां लिए राज्य विधानसभा के बाहर धरना दिया। गायक के पिता ने कहा, ‘‘ हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा था इसलिए आज हम यहां आए हैं। पिछले 10 महीने से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस और प्रशासन को कार्रवाई के लिए काफी समय दिया गया।'' उन्होंने कहा, ‘‘ सच्चाई यह है कि (हत्या के) मामले को दबाया जा रहा है। मुख्य गवाहों से पूछताछ नहीं की गई और कुछ भी हमारे हक में नहीं हो रहा है। इसलिए हम विधानसभा के बाहर धरना देने को मजबूर हैं।''
पंजाब के सीएम भगवंत मान के आश्वासन पर मूसेवाला के पिता ने धरना समाप्त भले ही कर दिया, लेकिन उन्होंने साफ कहा है कि- अगर उन्हें इंसाफ न मिला तो वे डोर टू डोर प्रदर्शन करेंगे। मौजूदा जांच सही से न होने के सवाल पर गायक के पिता ने कहा, ‘‘ न केवल इसे प्रभावित किया गया बल्कि मामले को बंद करने की कोशिश भी की जा रही है। उन्होंने कहा- ‘‘ एक मशहूर हस्ती की हत्या से दुनियाभर में रोष था, लेकिन भारत सरकार कुछ नहीं सुन रही।'' उन्होंने पूछा, ‘‘ मामले में केवल शूटर गिरफ्तार किए गए। मुख्य साजिशकर्ता का क्या हुआ?''
सिंह ने कहा-‘‘ मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि कोई हमारी बात नहीं सुन रहा। जब किसी राजनीतिक व्यक्ति की हत्या की जाती है, तो त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाता है। उन्होंने कहा,- मैं अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर मरने को भी तैयार हूं।'' मूसेवाला के पिता ने लोकप्रिय गायक की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता के बारे में जानकारी देने वालों के लिए इनाम की भी पेशकश की। उन्होंने कहा- ‘‘ मैंने कहा है कि मैं इनामी राशि का इंतजाम करूंगा। '' अपनी पत्नी की ओर इशारा करते हुए सिंह ने कहा- ‘‘ हम दोनों दिल के मरीज हैं। यदि हमें जीवित रहते हुए न्याय नहीं मिला, तो इसका क्या मतलब है?'' सिंह ने आरोप लगाया कि मामले को आगे बढ़ाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार मामले की जांच में प्रशासन का सहयोग कर रहा है, लेकिन उन्हें अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है।