" 10 करोड़ दो नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे..." सिंगर बी प्राक को मिली जान से मारने की धमकी
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 10:12 AM (IST)
नारी डेस्क: खबर है कि पंजाबी सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है, जिसमें 10 करोड़ रुपये की मांग की गई है। यह धमकी कथित तौर पर गैंग के एक सदस्य अर्जू बिश्नोई ने दी थी, जिसने प्राक के एक साथी दिलनूर को फोन किया था। फोन करने वाले ने चेतावनी दी कि अगर एक हफ्ते के अंदर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वे उसे "मिट्टी में मिला देंगे।"

कॉलर ने वॉइस मैसेज में कहा- "यह मैसेज बी प्राक तक पहुंचा दो कि हमें ₹10 करोड़ चाहिए।" "तुम्हारे पास एक हफ़्ते का समय है। तुम जिस भी देश में जाना चाहो, जा सकते हो, लेकिन अगर उससे जुड़ा कोई भी व्यक्ति आस-पास मिला, तो हम नुकसान पहुंचाएंगे।" यह कॉल 6 जनवरी को एक विदेशी नंबर से किया गया था। धमकी मिलने के बाद दिलनूर ने 6 जनवरी को मोहाली में सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तब से इस मामले में जांच शुरू कर दी है। प्राक एक लोकप्रिय बॉलीवुड सिंगर हैं, जो तेरी मिट्टी और रांझा जैसे चार्ट-टॉपिंग गानों के लिए जाने जाते हैं। यह घटना हाल ही में गैंग से जुड़ी हिंसक घटनाओं की एक कड़ी के बीच हुई है। बिश्नोई गैंग हाल ही में दिल्ली में कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहा है।इस गैंग की सलमान खान के साथ 1998 के ब्लैकबक शिकार मामले में उनकी कथित भागीदारी को लेकर भी पुरानी दुश्मनी है। इस जानवर को बिश्नोई समुदाय पवित्र मानता है और उसकी पूजा करता है।

