चांदी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार पहुंची 3 लाख के पार
punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 02:51 PM (IST)
नारी डेस्क: जिस बात का डर था वही हुआ,चांदी की कीमतें अपने अब तक के अपने सबसे रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई है। सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमतें अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं, इस कीमती सफेद धातु ने 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम का आंकड़ा छू लिया । चांदी में यह तेजी सोने में नए रिकॉर्ड उच्च स्तर के साथ आई।
यह भी पढ़ें: नवाज शरीफ की बहू ने इंडिया से मंगवाए अपनी शादी के आउटफिट
MCX पर मार्च 2026 की एक्सपायरी के लिए चांदी का वायदा अनुबंध 2,93,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर एक मजबूत तेजी के साथ खुला और जल्दी ही बढ़कर 3,01,315 रुपये प्रति किलोग्राम के इंट्रा-डे उच्च स्तर पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फ्यूचर ट्रेड में मार्च डिलीवरी वाली चांदी आज पहली बार 13,553 रुपये या 4.71 परसेंट की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 3,01,315 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: माघ गुप्त नवरात्रि आज से शुरू, इस बार हाथी पर सवार होकर आई मां दुर्गा
पिछले एक हफ्ते से चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है, जिसमें 14 परसेंट या 35,037 की बढ़ोतरी हुई है। विश्लेषकों का कहना है कि औद्योगिक मांग में तेजी और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने चांदी को जबरदस्त समर्थन दिया है जो हाल के सत्रों में सोने से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। एमसीएक्स पर सोमवार को सोने का वायदा भाव 2,443 रुपये उछाल के साथ 1,44,941 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. यह 1.71 फीसदी का उछाल है। एक्सपर्ट का अनुमान है कि शादियों का सीजन शुरू होने पर घरेलू डिमांड और बढ़ेगी, जिसका असर सोने-चांदी की कीमतों पर दिख सकता है।

