खाली पेट ग्रीन-टी पीना हो सकता है नुकसानदायी, जानिए क्यों?

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 01:34 PM (IST)

अक्सर औरतें जल्द से जल्द पेट की चर्बी कम करने के लिए ग्रीन-टी का सेवन करना पसंद करती हैं। मगर 1 या 2 कप से ज्यादा ग्रीन-टी शरीर पर कुछ गलत असर भी डाल सकती है। काफी देशों में हुए शोध के बाद बात सामने आई है कि ग्रीन-टी में मौजूद कैफीन बेशक आपकी भूख कंट्रोल करती है, मगर कहीं न कहीं शरीर में होने वाली कई मुश्किलों की वजह भी बनती है। आइए जानते हैं कैसे...

 

खाली पेट लेने से होती है ज्यादा समस्या

शोध के अनुसार ग्रीन-टी का सेवन कभी भी खाली पेट नहीं करना चाहिए। इसका बुरा असर आपके मेटाबॉलिज्म पर पड़ता है। जिससे पेट में जलन, भूख न लगना और एसिड जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रीन-टी के साथ हमेशा हल्के-फुल्के बिस्टकिट्स या ओट्स बिस्किट्स का सेवन करना चाहिए, ऐसा करने से ग्रीन-टी नुकसान नहीं करेगी। अगर आप डिनर के बाद ग्रीन-टी पीते हैं तो इससे आपका पेट अच्छे से साफ होगा और वजन भी बैलेंस रहेगा।

शरीर में खून की कमी

खाली पेट या फिर 2 कप से ज्यादा ग्रीन-टी पीने से बॉडी में खून की कमी होती है।

डिहाइड्रेशन

ज्यादा ग्रीन-टी पीने से शरीर में पानी की कमी होना जायज है। सर्दियों में व्यक्ति वैसे भी पानी का सेवन कम करता है, ऐसे में जरुरत से ज्यादा ग्रीन-टी का सेवन डिहाइड्रेशन की वजह बनती है। इसमें मौजूद diuretic तत्व शरीर में पानी की कमी करने के लिए जिम्मेदार माना जाता है।

सिर में दर्द

जो लोग ग्रीन-टी का सेवन अधिक करते हैं, उन्हें माइग्रेन और सिर में दर्द जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार सिर में दर्द की वजह हाई बी.पी भी हो सकता है, जिसकी वजह भी शायद ग्रीन-टी का अधिक सेवन है।

मुहांसे

कुछ युवा लड़कियों को ग्रीन-टी का सेवन करने से चेहरे पर मुंहासे होने की भी समस्या देखने को मिलती है। ये सब नुकसान खाली पेट ग्रीन-टी का सेवन करने से होते हैं।

ग्रीन-टी पीते वक्त ध्यान में रखें ये बातें..

-खाली पेट ग्रीन-टी न पिएं।

-ग्रीन-टी में 1 या 2 टीस्पून शहद का इस्तेमाल जरुर करें।

-दिन में केवल 2 ही कप ग्रीन-टी पिएं।

-ग्रीन-टी के पाने में 1 टीस्पून अजवाइन के दाने मिलाएं। 

 

इन बातों का ध्यान रखने से ग्रीन-टी आपको किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगी। 


 

Content Writer

Harpreet

Related News

हनुमान जी को आखिर क्यों प्रिय है सिंदूर, जानिए इसके पीछे की वजह

डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद होती है वीगन डाइट, जानें क्या खाएं और क्या नहीं

आप भी पेट की समस्याओं से हैं परेशान? तो 'पूप ट्रांसप्लांट' से मिल सकता है आराम

शादी के बाद पति की किस्मत बदलने वाली इस नाम की लड़कियां, जानें क्यों हैं भाग्यशाली!

क्या शिशु को जन्म घुट्टी पिलाना सुरक्षित है? जानें इसके खतरे और प्रभाव

श्राद्ध का खाना घर पर नहीं बना पा रहे हैं तो क्या करें? जानें खाने से जुड़े जरूरी नियम

प्रभु श्री राम नहीं माता सीता ने किया था राजा दशरथ का श्राद्ध, जानिए क्या हुआ था इसके बाद

किन लोगों को नहीं पीना चाहिए आंवले का जूस

बच्चे के पेट में हो गए है कीड़े, तो अपनाएं ये 5 आसान उपाय

निसंतान जोड़ा जरूर करें गणपति जी के ये उपाय, भर जाएगी खाली झोली